
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 9385 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 3005 और भोपाल में 1710 मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिविटि दर 11.72% पहुंच गई है। फिलहाल प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 49741 पहुंच गई है।
हर 12वां व्यक्ति संक्रमित
प्रदेश में करीब 2 हजार नए कोरोना संक्रमितों की बढ़ोतरी हुई है। माना जा रहा है कि जांच कराने में हर 12वां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। बता दें कि बुधवार को 80 हजार लोगों की जांच की गई। हालांकि 3616 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 48 हजार 853 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
इन जिलों में सबसे अधिक मरीज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इंदौर कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां 3 हजार के पार संक्रमित मिले हैं। वहीं भोपाल दूसरे नंबर पर है, यहां एक दिन में 400 केस बढ़े हैं। ग्वालियर में 640 नए मरीज मिले हैं। सागर में 285 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
छोटे शहरों में शतक लगा रहा कोरोना!
कोरोना का कहर अब छोटे शहरों में भी देखने को मिल रहा है। यहां कोरोना शतक के पास पहुंच गया है। बता दें कि सिंगरौली में 107 नए केस मिले हैं। जबकि मुरैना-भिंड, दतिया जैसे जिलों में संक्रमितों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है।
गुना में बढ़ता संक्रमण
गुना में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां 75 नए केस मिले हैं। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में महिलाएं संक्रमित मिल रही हैं। बुधवार को जिले में 78 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए। इनमें से 31 महिलाएं संक्रमित थीं। वहीं राघोगढ़ इलाके में 16 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।