भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : 24 घंटे में 6516 नए केस दर्ज, 9 की मौत; CM शिवराज की कोरोना समीक्षा बैठक आज

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन मौतों की संख्या कम होती नजर नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटे में 6516 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान 8451 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 51,019 हो गई है। तीसरी लहर में 21 जनवरी को सबसे ज्यादा 11 हजार 274 केस मिले थे। इसके बाद नए केस में कमी आने लगी।

सीएम शिवराज करेंगे कोरोना की समीक्षा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 11 बजे करेंगे कोरोना की समीक्षा। कोरोना की इस राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में मध्यप्रदेश में लागू पाबंदियों में ढील देने पर चर्चा हो सकती है।

भोपाल में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा

भोपाल में पिछले 24 घंटे में 6072 सैंपल लिए गए। इनमें से 1288 पॉजिटिव निकले। यानी पॉजिटिविटी रेट 21% से ज्यादा रहा। इस दौरान 1853 लोग रिकवर भी हुए और 2 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अब शहर में एक्टिव केस की संख्या 10,217 हो गई है। भोपाल में केस और पॉजिटिविटी रेट इंदौर से भी ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- Weather Update : पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन, इन राज्यों में जारी रहेगा बारिश का दौर

इंदौर में 3 लोगों की मौत

इंदौर में 892 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 3 लोगों की मौत गई। बीते 24 घंटों में 1652 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब शहर में एक्टिव केस की संख्या 8928 हो गई है।

जबलपुर में एक्टिव केस 3 हजार के पार

जबलपुर में 446 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 1 मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं 673 लोग ठीक भी हुए। शहर में एक्टिव केस की संख्या 3134 हो गई है।

ये भी पढ़ें- MP में आज से आंगनबाड़ी केंद्र खुले, शादी समारोह में शामिल होने की तय सीमा भी बढ़ सकती है

ग्वालियर में एक्टिव केस 1050

ग्वालियर में बीते 24 घंटों में 129 नए कोरोना मरीज मिले और 289 लोग रिकवर हुए। शहर में एक्टिव केस की संख्या 1050 हो गई है।

यहां भी मिले नए मरीज

सागर में 186, धार में 130, दमोह में 108, खरगोन में 115, रायसेन में 134, राजगढ़ में 108, सीहोर में 171, शिवपुरी में 120, उज्जैन में 150, विदिशा में 132 कोरोना मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़ें- पुणे में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरों पर गिरा लोहे का स्लैब, 7 की मौत; 3 की हालत गंभीर 

संबंधित खबरें...

Back to top button