भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : कोरोना के 250 नए संक्रमित मिले, इन 2 जिलों में एक-एक मौत; 14 सौ के करीब एक्टिव केस

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 250 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इंदौर और जबलपुर में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। वहीं 240 लोग ठीक भी हुए। प्रदेश में इस समय एक्टिव केस की संख्या एक हजार से ऊपर बनी हुई है। बता दें कि, एक दिन पहले मध्यप्रदेश में 169 संक्रमित मिले थे।

प्रदेश में कोरोना पर एक नजर

नए केस : 250
कुल मामले : 10,51,094
कुल मौतें : 10,760
एक्टिव केस : 1,393
कुल रिकवरी : 10,38,941

प्रदेश में 1393 एक्टिव केस

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल एक हजार के ऊपर बनी हुई है। बीते 24 घंटों में मिले नए कोरोना मरीजों के बाद एक्टिव केस 1393 हो गए हैं।

  • इंदौर में सबसे ज्यादा 475 एक्टिव केस हैं।
  • भोपाल में 321 और जबलपुर में 177 एक्टिव केस हैं।
  • अन्य शहरों में 100 से कम एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़ें- Corona Update: देश में कोरोना के 19000 से ज्यादा नए केस, कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई भी हुए संक्रमित

24 जिलों में मिले नए मरीज

प्रदेश में शुक्रवार को 24 जिलों में नए मरीज मिले है। इनमें बालाघाट में 1, भिंड में 1, भोपाल में 68, छतरपुर में 2, दमोह में 7, दतिया में 1, गुना में 1, ग्वालियर में 10, हरदा में 1, होशंगाबाद में 9, इंदौर में 80, जबलपुर में 17, खरगोन में 3, मुरैना में 2, नरसिंहपुर में 9, रायसेन में 5, राजगढ़ में 5, रतलाम में 1, रीवा में 1, सागर में 3, सीहोर में 17, शिवपुरी में 1, उज्जैन में 4 और विदिशा में 1 नया संक्रमित मिला है।

ये भी पढ़ें- Corona Alert : सावधान! देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार… बच्चे भी हो रहे संक्रमित, इस वजह से बढ़ रहे मामले

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button