
भोपाल। जिला पंचायतों चुनाव में बीजेपी की तरफ से वोटिंग करने वाले सदस्यों के खिलाफ कांग्रेस ने एक्शन लिया है। मप्र कांग्रेस कमेटी ने भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी के 4 नेताओं को 6 साल के लिए तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।
इनको पार्टी से निकाला
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रभारी प्रशासन राजीव सिंह ने पत्र लिखकर भोपाल जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव को नवरंग गुर्जर, रामगोपाल राजपूत, विनोद राजौरिया और रोहित राजौरिया राजोरिया को पार्टी से निकाला।
दिग्विजय सिंह ने दिया था बयान
शुक्रवार को भोपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष की वोटिंग के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा था कि अगर किसी भी कांग्रेस जिला सदस्य ने बीजेपी को वोट दिया तो वह पार्टी में नहीं रहेगा। मेरे जीते जी उसे कभी कांग्रेस में आने नहीं दूंगा। आज ही उसका कांग्रेस पार्टी से निष्कासन किया जाएगा।