
तरुण यादव, भोपाल। शिवाजी नगर इलाके में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC)के दफ्तर के बाहर लगा एक बोर्ड गुरूवार को खास चर्चा में रहा। इस बोर्ड पर पीसीसी ऑफिस खुलने और बंद होने की टाइमिंग लिखी हुई थीं। लोगों ने जैसे ही इस बोर्ड को देखा चर्चाओं का दौर शुरू हो गया, क्योंकि राजनीतिक दलों के दफ्तरों का संचालन किसी कॉरपोरेट कंपनी की तरह करने का ये अनोखा मामला था। गुरूवार सुबह ही इस बोर्ड के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, उसके बाद कांग्रेस के ही कुछ पदाधिकारियों ने ये बोर्ड उखाड़कर फेंक दिय़ा।
11 से 6 वर्किंग ऑवर, संडे को हॉलिडे
पीसीसी दफ्तर इंदिरा गांधी भवन के बाहर एक दीवार पर ये बोर्ड चिपका हुआ था। इस बोर्ड पर लिखा था ऑफिस की टाइमिंग सुबह 11 से शाम 6 बजे तक रहेगी। इसके साथ ही इस पर बड़े शब्दों में लिखा था कि रविवार अवकाश। यह मध्यप्रदेश के इतिहास का पहला ऐसा मामला है जब किसी राजनीतिक दल के कार्यालय पर काम के घंटे तय किए गए थे। हालांकि इस मामले में कांग्रेस की तरफ से जानकारी दी गई है कि ये बोर्ड ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के वर्किंग ऑवर की जानकारी देने के लिए प्रदेश कार्यालय प्रभारी संजय कांबले द्वारा लगाए गए थे। प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह का कहना है कि राजनीतिक दल का कार्यालय चौबीसों घंटे खुला रहता है और कार्यकर्ता एवं आगंतुक यहां कभी भी आ-जा सकते हैं।
https://x.com/psamachar1/status/1821438718198042649
नेताओं ने ही उखाड़ फेंका बोर्ड
इस तरह के बोर्ड लगाए जाने की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता और पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) जा पहुंचे । प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी और अमित शर्मा ने अपने हाथों से इस बोर्ड को उखाड़ फेंका। विवेक त्रिपाठी के अनुसार ये बोर्ड आगंतुकों को कंफ्यूज कर रहे थे। इस तरह के बोर्ड से लग रहा था कि कार्यालय केवल 7 घंटे खुलता है और रविवार बंद रहता है। विवेक के मुताबिक अब सही जानकारी देने वाले बोर्ड लगाए जाएंगे, जिसमें स्पष्ट लिखा होगा कि PCC में काम करने वाले कर्मचारियों के काम का समय सुबह 11 से शाम 6 बजे तक निर्धारित है और रविवार को उनका अवकाश होता है।
ये भी पढ़ें- सिंधिया की सीट को लेकर सस्पेंस कायम, केंद्रीय मंत्री शाह का वायदा पूरा होगा या नए चेहरे को मिलेगा मौका?