ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में 12वी के टॉपर्स को सीएम ने दी स्कूटी, 7900 छात्रों को मिले मुफ्त स्कूटी के प्रमाण पत्र, छात्रों से पूछी गई थी उनकी पसंद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में 12वी के स्कूल टॉपर्स को स्कूटी की चाबियां सौंपी। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 12 स्टूडेंट्स को ही स्कूटी की चाबियां दी। इसके बाद सरकारी स्कूलों के 7 हजार 900 प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त स्कूटी के लिए प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

छात्रों से पूछी गई थी उनकी पसंद

बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग की योजना के तहत मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं में विद्यालयों के टॉपर्स को स्कूटी दी जाती है। इन छात्रों से उनकी पसंद भी पूछी गई थी कि वे पेट्रोल स्कूटी चाहते हैं या इलेक्ट्रिक। इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए सहमति देने वाले विद्यार्थियों के बैंक खातों में 1 लाख 20 हजार रुपए जमा किए जाएंगे, जबकि पेट्रोल स्कूटी चुनने वाले छात्रों को 90 हजार रुपए के पात्रता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह हुए शामिल

कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आज मिलने वाली स्कूटी बच्चों को अपने शैक्षणिक जीवन की उपलब्धियों को और बेहतर स्वरूप देने का काम करेगी। बच्चों को अब संसाधनों और समय के अभाव की कमी के चलते परेशानी से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ वे स्कूल हैं, जो लाखों रुपए की फीस लेते हैं और दूसरी ओर वे स्कूल हैं, जो वोकेशनल ट्रेनिंग, कैरियर गाइडेंस, स्मार्ट क्लास समेत अन्य सुविधाएं देते हैं। इन स्कूलों के छात्रों का भविष्य बेहतर रहे, इसकी वे अपेक्षा करते हैं।

मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्र भिजवाएं

कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कहा कि बड़े परिवारों के बच्चों को गाड़ी से कॉलेज जाने की खुशी होती है, लेकिन गरीब परिवारों के बच्चों को इस तरह की सुविधाएं देने का काम मोहन यादव सरकार ने किया है। जिन बच्चों को स्कूटी मिली है, उनसे अपेक्षा है कि वे अपने माता-पिता की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्र भिजवाएं।

ये भी पढ़ें – Aaj ka Rashifal 05 February 2025 : आज का दिन सभी 12 राशियों पर कैसे रहेगा असरदार, पढ़ें राशिफल

संबंधित खबरें...

Back to top button