
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में ताप्ती नदी बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य के जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर परियोजना को गति देने का निर्णय लिया गया। इसी दौरान सीएम ने परियोजना को लेकर जानकारी भी दी है।
औद्योगिकीकरण के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश अपनी विकास यात्रा में सभी क्षेत्रों में निरंतर काम कर रहा है। हम अपने प्रदेश की नदियों के आस-पास के राज्यों से लगातार अच्छे संबंध बनाए हुए हैं, ताकि हमारे क्षेत्र के किसानों को पानी मिल सके, साथ ही औद्योगिकीकरण के लिए भी पर्याप्त पानी मिल सके।
1 लाख 23 हजार हेक्टेयर भूमि की होगी सिंचाई
सीएम ने आगे कहा कि आज हमने महाराष्ट्र के साथ अपनी नदियों से जुड़ी परियोजनाओं के प्राथमिक चरण की बातचीत को आगे बढ़ाया है, जो कई सालों से अटकी हुई थी, और इस बारे में हमने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को जानकारी दी। अकेले ताप्ती नदी से मध्यप्रदेश में लगभग 1 लाख 23 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी और महाराष्ट्र में लगभग 2 लाख 34 हजार हेक्टेयर भूमि को पानी मिलेगा, जिससे हमारे कई गांव और जिले भी लाभान्वित होंगे।