ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर, कई जिलों में बूंदाबांदी, तापमान में आएगी अभी और गिरावट

मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से देर रात भोपाल समेत कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। आज भी प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा जिससे कल  और 16 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। आज भी मकर संक्रांति पर प्रदेश में कोहरा देखने को मिल रहा है। भोपाल, ग्वालियर समेत 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया हुआ है।

बादल और बूंदाबांदी की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि आज मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग में बादल और बूंदाबांदी होने की संभावना हैं। वहीं 15 जनवरी को आधे एमपी में बादल और बूंदाबांदी का अलर्ट रहेगा। इसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर शामिल हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आज से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इसका असर 15 और 16 जनवरी को प्रदेश में देखने को मिलेगा। सिस्टम जैसे ही गुजरेगा, प्रदेश में ठंड का असर फिर से बढ़ जाएगा।

आज यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने आज गुना, शाजापुर, उमरिया, सतना, दमोह और रायसेन जिलों में शीतल दिन रहने की चेतावनी जारी की है। यहां शीतलहर भी चल सकती है। इसके अलावा प्रदेश की कई जिलों में घने से लेकर मध्यम कोहरा छाया रहेगा। वहीं डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

इन जिलों में रहेगा कोहरा

आज भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, निवाड़ी, टीकमगढ़, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। कल 15 जनवरी को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, आगर-मालवा, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, छतरपुर, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर,  में हल्की बारिश हो सकती है।

प्रदेश में बर्फीली हवाओं का असर

उत्तर भारत से बर्फीली हवाओं का असर भी प्रदेश में देखने को मिल रहा है। रविवार को 260 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चली। इससे दिन का तापमान लुढ़क गया। हालांकि, रात में थोड़ी राहत मिली और ज्यादातर शहरों में पारा बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें- Local Holidays in Bhopal : भोपाल में मकर संक्रांति समेत चार स्थानीय अवकाश घोषित, देखें कब-कब रहेगी सरकारी छुट्टी

संबंधित खबरें...

Back to top button