इंदौरग्वालियरजबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP-CG TRAIN ALERT: सर्दी के दौर में थमे रेलगाड़ियों के पहिए, एक साथ सैकड़ों ट्रेन निरस्त, मुसाफिर परेशान  

भोपाल/इंदौर/रायपुर। एमपी और सीजी में इन दिनों सर्दी से ज्यादा रेलवे सितम ढा रहा है। अलग-अलग रेल सेक्शन पर इंटरलॉकिंग और अन्य कार्य होने के कारण रेलवे ने सैकड़ों ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। इसके साथ ही दर्जनों ट्रेनों के रूट बदले गए है, जिसके चलते मुसाफिर खासे परेशान हैं। एमपी का अधिकांश इलाका पश्चिम मध्य रेल और पश्चिम रेलवे जोन के तहत आता है, जबकि छत्तीसगढ़ का अधिकांश इलाका दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में आता है।

एक महीने में 100 से अधिक ट्रेन कैंसिल या डायवर्ट

इस बार कोहरा अभी तक ट्रेनों की राह में बाधा नहीं बना है। ट्रेनों के निरस्त और डायवर्ट होने का बड़ा कारण रेलवे द्वारा लगातार जारी ट्रैक मेंटेनेंस और इंटरलॉकिंग है। इसके चलते हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। भोपाल की बात करें तो रेल मंडल से होकर गुजरने वाली लगभग 65 ट्रेन नवंबर और दिसंबर में कैंसिल या डायवर्ट हुई है, प्रदेश भर की बात करें तो इन ट्रेनों की संख्या 100 से अधिक है।

इन अहम ट्रेनों का रूट बदला

दिसंबर महीने में ही मालवा एक्‍सप्रेस, छिंदवाड़ा- इंदौर एक्सप्रेस, इंदौर-सिवनी एक्‍सप्रेस, मण्डपम- फिरोजपुर एक्‍सप्रेस, इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस, चंडीगढ़-इंदौर एक्‍सप्रेस, गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस, मुम्बई सेण्ट्रल-कटिहार स्पेशल, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का रूट बदला गया है।

ये ट्रेन कैंसिल

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं आरआरआई में परिवर्तन कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त करने किया गया है। रेलवे के अनुसार भोपाल-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस जैसी ट्रेन महीने में दो ट्रिप के लिए निरस्त की गई हैं। इसके अलावा भोपाल इटारसी रेलखंड पर बुधनी-बरखेड़ा तीसरी रेल के कारण भी दोल दर्जन से ज्यादा ट्रेनें निरस्त की गई थीं। रेल प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मुसाफिर यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की जानकारी रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 से ले लें।

सीजी से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी प्रभावित

छत्तीसगढ़ मे भी ट्रेनों के डायवर्ट या कैंसिल होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। इस दौरान ट्रेनों का टाइम बदल भी बिगड़ गया है। कई ट्रेन देरी से चल रही हैं, जिसका सबसे ज्यादा खमियाजा रोज़ सफर करने वाले यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। पिछले 15 दिन से यहां 40 से ज्यादा  ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के पलवल-मथुरा सेक्शन में मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण का काम चलने के कारण यहां से गुजरने वाली 18 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि छह ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें – TRAIN ALERT, बुधनी-बरखेड़ा के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 69 ट्रेन निरस्त, 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक होगा रेल ट्रेफिक प्रभावित, रूट से न गुजरने वाली 4 ट्रेनें भी रद्द

संबंधित खबरें...

Back to top button