
भोपाल। एमपी में नगरीय निकाय के उप चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है। 17 जिलों के नगरीय निकायों में रिक्त पार्षद के 22 पदों के लिए मतदान विगत 5 जनवरी को संपन्न हुआ था। मंगलवार को आए नतीजों में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है। बीजेपी ने पार्षदों के लिए खाली पड़े 22 पदों में से 16 पदों पर उपचुनाव में जीत हासिल की है। कांग्रेस को इस उपचुनाव में बड़ी सफलता नहीं मिली और वह केवल 3 सीटें ही जीत सकी। इसके अलावा 3 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की।
श्योपुर जिले में निर्दलीयों ने जीतीं दोनों सीटें
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत में रिक्त पदों के साथ ही धार जिले में 3, मैहर जिले में 2, कटनी जिले में 2, श्योपुर जिले में 2 और पन्ना, भोपाल, मंडला, खंडवा, नरसिंहपुर, शहडोल, रतलाम, जबलपुर, बैतूल, दमोह, इंदौर, देवास और राजगढ़ जिले के 1-1 नगरीय निकाय में पार्षद पदों के लिए चुनाव कराए थे। नतीजों के मुताबिक श्योपुर जिले की 3 दोनों सीटों के साथ इंदौर की एक सीट पर निर्दलीय ने चुनाव जीते है, जबकि कांग्रेस केवल धार, खंडवा और शहडोल की एक-एक सीट जीत सकी। शेष स्थानों पर बीजेपी के प्रत्याशी विजयी हुए।
भोपाल में रेहान बने पार्षद
भोपाल नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली है। इस वार्ड में कांग्रेस के पार्षद और नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर के निधन के कारण उपचुनाव हुआ था। यहां बीजेपी के मोहम्मद रेहान सिद्दीकी ने कांग्रेस के मोहम्मद फहीम को करारी शिकस्त दी। इसी तरह कटनी नगर निगम में बीजेपी ने पार्षद के दोनों पद जीत लिए।
ये भी पढ़ें- MP Budget Session 2024 : विधानसभा का बजट सत्र 7 फरवरी से होगा शुरू, 9 बैठकें होंगी, अधिसूचना जारी