
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज 11वां दिन है। कार्यवाही शुरू होते ही सदन में विपक्ष ने ओलावृष्टि, पेपर लीक, महू कांड पर सरकार को घेरा है। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर किसान विरोधी सरकार की नीति और नियत रोज दिख रही है। पहले भी जब ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें खराब हुई थी, मुख्यमंत्री ने बड़े-बड़े भाषण दिए थे, बड़ी–बड़ी बातें की थी कि हमने सर्वे के आदेश कर दिए हैं। आज तक सर्वे शुरू नहीं हुए। जब खेतों में दोबारा अतिवृष्टि और ओले पड़े। मैं आज खेतों से खराब हुई फसल लेकर आया और सदन के बाहर मु्ख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की। मुख्यमंत्री यहां नहीं आए। हमने सदन में अध्यक्ष जी चर्चा की, कहा- अध्यक्ष जी किसान प्रताड़ित है, दर्द में है। पहले ही उसकी फसलों का नुकसान हो चुका था, जो बची थी बारिश ने पूरा खत्म कर दिया। सीधे 40 हजार रुपए हेक्टेयर का मुआवजा दें।

कुणाल चौधरी ने कहा कि दो दिन किसानों को लेकर सदन में चर्चा करें। किसान के ऊपर बात करके कहीं न कहीं किसान के दर्द को समझने की कोशिश करें। लेकिन न तो सरकार की नीति है और न तो सरकार की मंशा है। जिस तरह से अध्यक्ष जी, सरकार किसान विरोधी दिखते हैं। स्पष्ट है इनके मंत्रियों से मेरा आग्रह है कि खेतों में उतरो उस दर्द को देखो, उस दर्द को समझो और आओ खेतों के किसानों की बात करके उन्हें 40 हजार रुपए हेक्टेयर का मुआवजा दो। इसके लिए हमने सदन में चर्चा करनी चाहि, सरकार ने किसान विरोधी नीति अपनाते हुए हमें चर्चा नहीं करने दी। इसलिए हमने सदन से वॉकआउट किया।
#भोपाल : #मध्य_प्रदेश विधानसभा से #कांग्रेस का #वॉकआउट। कांग्रेस विधायक #कुणाल_चौधरी बोले – किसानों को 40 हजार हेक्टेयर का #मुआवजा दे #सरकार।@Girish_gautammp @KunalChoudhary_ @INCMP@CMMadhyaPradesh @BJP4MP @MPVidhanSabha#MPNews #PeoplesUpdate #MPBudgetSession2023 #CropsRuined… pic.twitter.com/yu5uS6tfqg
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 20, 2023
शिवराज के राज में किसानों का नुकसान ही हुआ : जयवर्धन सिंह
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह बहुत बड़ी चिंता विषय है। मध्य प्रदेश में पिछले 3-4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कल जो विषय सामने आया है, विशेषकर खरगोन और डिंडौरी में जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें दिख रहा है कि लगभीग पूरी सड़कों और खेतों पर बर्फ जमी हुई है। पूरे मध्य प्रदेश में न सिर्फ खरगोन और डिंडौरी में बल्कि गुना, अशोक नगर, मुंगावली में भी ओलावृष्टि हुई है। मध्य प्रदेश में हर जगह लगातर अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से किसान की फसल चौपट हो चुकी है। चाहे सरसों की हो, धनिया की हो उसमें तो 100 प्रतिशत नुकसान है। कई जगह ओले गिरने से जो फसल गेहूं की है वो भी लगभग चौपट हो चुकी है। लेकिन अभी भी भाजपा सरकार के न तो कोई मंत्री न तो मुख्यमंत्री जमीन पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं।
#शिवराज जी पिछले 17 साल से हैं, लेकिन उनके राज में किसानों का नुकसान ही हुआ है। #किसान शोषित किया गया है। #किसान आज खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है : #जयवर्धन_सिंह, पूर्व मंत्री@INCMP @CMMadhyaPradesh @BJP4MP @MPVidhanSabha #MPNews #PeoplesUpdate #MPBudgetSession2023… pic.twitter.com/mDFtu78cUk
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 20, 2023
जयवर्धन सिंह ने कहा कि शिवराज जी पिछले 17 साल से हैं। लेकिन शिवराज जी के राज में किसानों का नुकसान ही हुआ है। किसान शोषित किया गया है। किसान आज खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है। हम सरकार से मांग करेंगे कि जो भी किसानों का बकाया है वो माफ किया जाए, तत्काल मुआवजे की घोषणा हो।
पीसी शर्मा ने शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। कहा- व्यापमं 3 पैसा लेकर हो रहे हैं। कुछ लोग पकड़े भी गए हैं, लेकिन जड़ पर नहीं जा पा रहे हैं। पीसी शर्मा ने कहा कि जब सांसद और विधायकों को पेंशन मिल रही है तो कर्मचारियों को पेंशन क्यो नहीं। ओल्ड पेंशन स्कीम जारी होना चाहिए कर्मचारियों को पेंशन दिया जाना चाहिए। यह हमारी मांग है। कमलनाथ जी ने कहा है कांग्रेस की सरकार होगी तो ओल्ड पेंशन दी जाएगी।
#भोपाल : पूर्व मंत्री #पीसी_शर्मा ने #शिक्षा_मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। कहा- व्यापमं-3 पैसा लेकर हो रहे हैं। कुछ लोग पकड़े भी गए हैं, लेकिन जड़ पर नहीं जा पा रहे हैं।@pcsharmainc @INCMP @Indersinghsjp #MPBoard#PaperLeak @CMMadhyaPradesh @schooledump @BJP4MP… pic.twitter.com/jpGWqgE8MI
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 20, 2023
बारिश और ओलावृष्टि पर BJP-कांग्रेस आमने-सामने
भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है। हमारे विधायक, मंत्रीगण, मैं खुद ओलावृ्ष्ट में किसानों के बीच खेत में गए हैं। बताएं कहीं कमलनाथ जी गए क्या… दतिया, गुना में ओले पड़े, दोनों जगह दिग्विजय सिंह जी थे, कहीं एक जगह किसानों के पास गए क्या। इनकी राजनीति सिर्फ झूठ बोलने की है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- लफ्फाजी नहीं, जानता की सेवा करें। किसानों के दुख दर्द में शामिल हों। दतिया में फसल बर्बाद हो गई, कितनी राहत दी नरोत्तम जी ने। किसान बर्बाद हो रहा है और मुख्यमंत्री जी कोयम्बटूर जा रहे हैं।
#मध्य_प्रदेश : भारी #बारिश और #ओलावृष्टि से #किसानों को हुए नुकसान पर #BJP_कांग्रेस आमने-सामने। गृह मंत्री #डॉ_नरोत्तम_मिश्रा बोले- कांग्रेस झूठ की #राजनीति करती है। नेता प्रतिपक्ष #डॉ_गोविंद_सिंह ने कहा- लफ्फाजी नहीं, जनता की सेवा करें।@GovindSinghDr @drnarottammisra @BJP4MP… pic.twitter.com/3EOWBAfToR
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 20, 2023
कांग्रेस ने किसानों को ओलावृष्टि का एक पैसा नहीं दिया : भूपेंद्र सिंह
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- सीएम शिवराज ने कहा है कि सभी किसानों को पर्याप्त राहत मिलेगी। राहत राशि भी हमारी सरकार ने पूर्व में बढ़ाने का काम किया। कांग्रेस के समय तो 35 रुपए मिलते थे। अब हमारी सरकार ने राहत राशि कई गुना बढ़ाने का काम किया है। फसल बीमा योजना का भी पैसा देने का काम हम लोग कर रहे हैं। एक भी किसान नहीं छूटेगा और सभी किसानों को राहत राशि दी जाएगी। कांग्रेस सिर्फ आरोप लगाने का काम करती है, उनके समय पर भी ओलावृष्टि हुई थी, एक पैसा किसानों को नहीं दिया, हम तो पैसा दे रहे हैं।
मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मु्ख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान देश में #किसानों के लिए सबसे बेहतर कार्य करने वाली #सरकार चला रहे हैं। जब तक शिवराज जी हैं, #कांग्रेस को किसानों की चिंता करने की जरूरत नहीं है : #संजय_पाठक, भाजपा विधायक@SanjayPathak3 @BJP4MP @INCMP @ChouhanShivraj… pic.twitter.com/wRJai140CQ
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 20, 2023
किसानों को हुए नुकसान की उचित राशि देंगे सीएम : संजय पाठक
भाजपा विधायक संजय पाठक ने कहा- आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश में किसानों के लिए सबसे बेहतर कार्य करने वाली सरकार चला रहे हैं। जैसे ही मुख्यमंत्री जी को पता चलता है कि ओलावृष्टि हुई है, सूखा पड़ा है, बाढ़ से नुकसान हुआ है या फिर किसी भी स्वरूप में अगर किसान भाइयों का नुकसान होता है तो सबसे पहले एक्शन लेने वाले सीएम शिवराज जी हैं। इसलिए बिल्कुल निश्चिंत रहिए। कृषकों की भूमि पर, उनकी खड़ी फसलों पर जो भी नुकसान हुआ होगा उसकी उचित राशि, मुआवजा सीएम अवश्य देंगे। कांग्रेस का आरोप लगाने का काम है, सर्वे रिपोर्ट आना चाहिए। सीएम शिवराज ने तत्काल एक्शन लेते हुए और संबंधित समस्त अधिकारियों और जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि खेत तक जाएं, ऊपर योजना बनाकर न भेजें। खेत चेक करें, जिसका जितना नुकसान हुआ, उसकी जितनी भी अधिक से अधिक राशि हो सकती है सीएम शिवराज देंगे।
सभी #किसानों को पर्याप्त राहत मिलेगी। राहत राशि भी हमारी #सरकार ने पूर्व में बढ़ाने का काम किया। #कांग्रेस सिर्फ आरोप लगाने का काम करती है, उनके समय पर भी #ओलावृष्टि हुई थी, एक पैसा किसानों को नहीं दिया, हम तो पैसा दे रहे हैं : #भूपेंद्र_सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री (म.प्र.)… pic.twitter.com/UKP9bmLuRw
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 20, 2023