
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से फिर से शुरू हुआ। होली और रंगपंचमी की छुट्टियों के चलते 9 दिन बाद फिर विधानसभा लगी। सोमवार को विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ एक अशासकीय संकल्प पारित किया गया। इसमें कहा गया कि बीबीसी ने हिंदुस्तान मान-सम्मान गिराने की कोशिश की है। इस संकल्प के जरिये केंद्र से बीबीसी पर कार्रवाई की मांग की गई। गौरतलब है कि बीबीसी ने पीएम मोदी के खिलाफ एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, जिसके खिलाफ यह प्रस्ताव आया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- यह डॉक्यूमेंट्री भारत की संप्रभुता पर गैर जिम्मेदार हमला है। इसका मकसद भारत के संविधान को कमजोर करना है। अशासकीय संकल्प भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने पेश किया। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर कहा – मैं मानता हूं कि भारत को बदनाम करने का BBC ने जो प्रयास किया, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सोमवार को विपक्ष के राजभवन घेराव के चलते विपक्षी विधायक सदन में ज्यादा देर नहीं रुके। इसके बाद विधानसभा दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
#Bhopal : #BBC ने #हिंदुस्तान का मान और सम्मान गिराने की कोशिश की है। इसके खिलाफ #मप्र_विधानसभा में BBC के खिलाफ अशासकीय संकल्प प्रस्तुत पेश किया गया। केंद्र सरकार से संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है : #विश्वास_सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री #मध्यप्रदेश।@VishvasSarang… https://t.co/lb2s1zvk9I pic.twitter.com/Y6OLYfkzaC
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 13, 2023
कन्या विवाह में नकली जेवरों का मुद्दा उठा
प्रश्नकाल के दौरान महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में नकली जेवर बांटने के मामले को उठाया। सरकार ने इसे माना और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच का आश्वास दिया। नरोत्तम ने कांग्रेस के राजभवन घेराव पर तंज कसते हुए कहा- खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे।
जीतू का निलंबन हो सकता है वापस
बजट सत्र के पांचवें दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को स्पीकर ने बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया था। जिसके बाद कांग्रेस के हंगामे के चलते सत्र 13 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं अब आज फिर से सत्र में हंगामा होने के आसार हैं। जीतू पटवारी के निलंबन और किसानों के मुद्दे पर सदन फिर गर्मा सकता है। चर्चा है कि जीतू पटवारी का निलंबन आज वापस लिया जा सकता है। PeoplesUpdate.com से बातचीत में पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष ने इसके संकेत दिए थे।
खास टी-शर्ट पहनकर पहुंचे कुणाल चौधरी
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी सोमवार (13 मार्च) को एक खास टी-शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे। जिसपर सदन में की जाने वाली मांगें लिखी हुई थीं। उनकी टी-शर्ट पर लिखा था-
- ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल का 40 हजार रुपए हेक्टेयर मुआवजा दे सरकार।
- 3000 रुपए क्विंटल किसानों का गेहूं खरीदे सरकार।
- सोसाइटी में जल्द खरीदी शुरू करे सरकार।
- बिजली बिल के नाम पर किसानों से वसूली बंद करे सरकार।
#मध्य_प्रदेश में बेमौसम #बारिश और #ओलावृष्टि ने किसानों को प्रताड़ित कर दिया है। बढ़ती हुई महंगाई ने किसान की लागत तीन गुना बढ़ा दी है। हमारी मांग है कि किसानों को उचित #मुआवजा दिया जाए और गेहूं की कीमत 3000 रुपए प्रति क्विंटल की जाए : #कुणाल_चौधरी, #कांग्रेस विधायक… https://t.co/dXd1ZFVfbH pic.twitter.com/Ue3WcCJBHs
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 13, 2023
लोकतंत्र एक पक्षी जैसा है : जयवर्धन सिंह
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा- लोकतंत्र एक पक्षी जैसा है, अगर एक पंख पक्ष का है तो दूसरा पंख विपक्ष का होता है। अगर दोनों काम करेंगे साथ में, दोनों को अधिकार मिलेगा तभी लोकतंत्र हमेशा जिवित रहेगा और विकास भी ऊंचा उठेगा। लेकिन अफसोस की बात है जो घटनाक्रम हुआ था पिछले सेशन में बिना कोई कारण के बिना किसी तथ्य के जीतू पटवारी को सदन से निलंबित कर दिया गया था। जबकि उस घटना के बाद संसदीय कार्यमंत्री स्वयं सदन के बीच में भाषण के बीच में पुस्तिका फेंक रहे हैं सदन के अंदर क्या ये सही है, क्या ये संस्कार हैं ?
#मध्य_प्रदेश। लोकतंत्र एक पक्षी जैसा है, अगर एक पंख #पक्ष का है तो दूसरा पंख #विपक्ष का होता है। अगर दोनों साथ में काम करेंगे, दोनों को अधिकार मिलेगा तभी #लोकतंत्र हमेशा जीवित रहेगा और विकास भी ऊंचा उठेगा : #जयवर्धन_सिंह, #कांग्रेस विधायक@JVSinghINC @INCMP @CMMadhyaPradesh… https://t.co/cBgDGVCPIS pic.twitter.com/Xhv6LzZT1N
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 13, 2023
जीतू पटवारी को क्यों किया गया था निलंबित
दरअसल, बजट सत्र के पांचवें दिन विधानसभा में राज्यपाल के कृतज्ञता ज्ञापन के दौरान जीतू ने सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी। उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सरकारी पैसे से खाना खिलाने के आरोप लगाए। जीतू ने कहा- जामनगर में रिलायंस के चिड़ियाघर के लिए मध्यप्रदेश से टाइगर, तेंदुए और लोमड़ी जैसे प्राणी भेजे। उसके बदले छिपकली और तोते लिए। सत्ता पक्ष ने कहा- इसका प्रमाण दें। जीतू ने कहा- मैं जो बातें कर रहा हूं, विधानसभा के प्रश्नोत्तर के आधार पर कर रहा हूं। जवाब में जीतू ने जो दस्तावेज पटल पर रखे, उस पर अध्यक्ष ने पाया कि जवाब संतोषजनक नहीं हैं। इसके बाद जीतू को सत्र से सस्पेंड कर दिया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा- यह तरीका अलोकतांत्रिक है और विधानसभा अध्यक्ष को जीतू पटवारी के निलंबन पर पुनर्विचार करना चाहिए। उधर, नेता प्रतिपक्ष ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। डाॅ.गोविंद सिंह ने कहा कि गलती भाजपा करे और माफी जीतू पटवारी मांगे, यह तरीका ठीक नहीं है।
जीतू पटवारी ने विधानसभा अध्यक्ष पर लगाए आरोप
विधानसभा से निलंबित होने के बाद कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अनुमति से ही विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। नरोत्तम मिश्रा और शिवराज में खुद झगड़ा है। उन दोनों के झगड़े के चलते दबाव में आकर अध्यक्ष ने मुझे सस्पेंड किया है। वह बायस्ड हैं और भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। जीतू ने कहा- चोरी करने वाला हमेशा मुंह छिपाता है। इसलिए 13 तारीख तक के लिए भाग गए। गौरतलब है कि शुक्रवार को भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।