ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Board Result 2024 : 5वीं-8वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, कक्षा पांचवीं का रिजल्ट 90.97% और आठवीं का 87.71% रहा; 24 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा

ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं-8वीं की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं के नतीजे सुबह 11.30 बजे राज्य शिक्षा केंद्र सभागार से जारी किए गए। कक्षा पांचवी का रिजल्ट 90.97% रहा, वहीं कक्षा आठवीं का रिजल्ट 87.71% रहा। विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इन दोनों परीक्षाओं में करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।

कक्षा 5वीं का संभागवार परीक्षा परिणाम

  • भोपाल डिवीजन – 90.18%
  • चंबल – 94.22%
  • ग्वालियर – 91.14%
  • इंदौर – 94.31%
  • जबलपुर – 93.99%
  • नर्मदापुरम – 93.94%
  • रीवा – 89.12%
  • उज्जैन संभाग – 88.21%
  • सागर में सबसे कम 83.36% बच्चे हुए पास
  • शहडोल में सबसे अधिक 94.74% बच्चे हुए पास

कक्षा 8वीं का संभागवार परीक्षा परिणाम

  • भोपाल डिवीजन – 88.77% बच्चे पास
  • चंबल – 90.28%
  • ग्वालियर – 88.33%
  • जबलपुर – 90.46%
  • नर्मदापुरम – 90.59%
  • रीवा – 83.79%
  • शहडोल – 87.63%
  • उज्जैन संभाग – 86.64%
  • सागर में सबसे कम 78.29% बच्चे हुए पास
  • इंदौर में सबसे अधिक 92.80% बच्चे हुए पास

ऐसे चेक करें कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट

  • आरएसकेएमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट – rskmp.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर’आरकेएसएमपी 5वीं/8वीं कक्षा परीक्षा परिणाम 2024′ लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रोल नंबर व अन्य जरूरी डिटेल्स एंटर करें।
  • फिर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं, 8वीं परिणाम स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा।
  • एमपी बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड कर लें, आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button