
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षाओं का सोशल मीडिया पर पेपर लीक मामले में शनिवार को भोपाल क्राइम ब्रांच ने आरोपी कौशिक दुबे को रायसेन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों में छापे मारे हैं। वहीं खंडवा से भी एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी को कस्टडी में लेकर भी पूछताछ कर रही है। दोनों एक-दूसरे से जुडे़ हुए है। पुलिस को गिरोह के दो अन्य सदस्यों की तलाश है।
आरोपी टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के लोगो (मोनो) का उपयोग कर कक्षा 10-12 का पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करते थे। आरोपी के टेलीग्राम ग्रुप में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 35 हजार स्टूडेंट्स मिले हैं।
आरोपी ने 600 स्टूडेंट्स से ठगे रुपए
भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मंडीदीप का रहने वाला है। आरोपी के पास से एक बैंक पासबुक, एक मोबाइल फोन एवं दो सिम कार्ड जब्त किए हैं। आरोपित ने माशिमं का लोगो (मोनो) इस्तेमाल कर टेलीग्राम एप पर समूह बनाया था। वह पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर छात्रों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अभी तक करीब 600 स्टूडेंट्स से अपने खाते में ऑनलाइन पैसे डलवा चुका है। लोगों से पैसे लेने के लिए वह भारतपे के क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर करीब साढ़े 3 लाख रुपए ठगे हैं।
बीकॉम का छात्र है आरोपी
साइबर क्राइम एसीपी अमित कुमार ने बताया कि 4 मार्च को माशिमं के परीक्षा नियंत्रक द्वारा लिखित शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन में यह कहा गया था कि माशिमं की परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है। कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा माशिमं के लोगो का उपयोग कर टेलीग्राम एप पर फर्जी लिंक तैयार की गई है। उस लिंक के माध्यम से मंडल की परीक्षाओं के पेपर उपलब्ध कराए जाने का दावा करते हुए छात्रों से भीम एम के माध्यम से पैसों की अवैध वसूली की जा रही है।
शिकायती आवेदन में आए तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में आरोपी कौशिक दुबे पिता श्याम कुमार दुबे निवासी मंडीदीप को गिरफ्तार किया गया। वह बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
#भोपाल : #माध्यमिक_शिक्षा_मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का #पेपर_लीक मामले में भोपाल #क्राइम_ब्रांच ने आरोपी कौशिक दुबे को #रायसेन से गिरफ्तार किया है। #खंडवा से भी एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं दो अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।#PaperLeak #PeoplesUpdate #MPBoard #MPNews… https://t.co/bU2MC3KhH7 pic.twitter.com/qNNYqeMAre
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 18, 2023
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी ने टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के लोगो (मोनो) का उपयोग कर फर्जी ग्रुप बनाकर रखे थे, जिस पर वह लोगो से कक्षा 10 एवं 12 के पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी। पैसे प्राप्त होने के बाद आरोपी पेपर दिया जाता था। आरोपी के द्वारा पेपर अन्य टेलीग्राम ग्रुप एमपी बोर्ड हेल्प से प्राप्त किया जाता था।
स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी
- साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में परीक्षार्थियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
- कोई भी व्यक्ति परीक्षा पूर्व प्रश्न पत्र लेने के प्रलोभन में न आए।
- प्रश्न पत्र के बदले में किसी को भी पैसे न दे।
- असामाजिक तत्वों द्वारा पैसे कमाने के लिये गैस पेपर या डमी पेपर भेजे जाते हैं।
- व्यक्ति को भरोसे में लेने के लिए माशिमं के लोगो (मोनो) का उपयोग किया जाता है। ऐसे किसी झांसे में न आएं।
- नोट:- सायबर क्राइम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।