ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Board Exam 2024 : इस बार सख्त होंगे नियम, 10वीं-12वीं की परीक्षा कल से; केंद्रों पर एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य, ऐसी रहेगी सुरक्षा

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल से यानी (5 फरवरी) से शुरू होने वाली हैं। इस साल परीक्षा को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, छात्रों को निर्धारित समय से एक घंटा पहले एवं परीक्षा कक्ष में आधा घंटा पहले उपस्थित होना अनिवार्य है। इसका मतलब है कि, छात्रों को सुबह आठ बजे केंद्र और 8.30 बजे तक कक्षा में पहुंचना होगा, जिससे परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश से पहले जांच की जा सके।

चार सेट में आएंगे प्रश्न पत्र

परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगी। 8.40 के बाद किसी भी छात्र को कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही प्रश्न पत्र चार सेट में आएंगे। नकल को रोकने के लिए और प्रश्नपत्रों को बहु प्रसारित होने से बचाने के लिए केंद्रों पर काफी सख्ती बरती जाएगी।

अलग-अलग लिफाफों में रखे जाएंगे प्रश्न पत्र

प्रश्न पत्र को चार सेटों में रखने से अगल-बगल के छात्रों को अल्टरनेट सेट दिया जाएगा। जिससे बच्चे नकल ना कर पाएं। इसके साथ ही 10वीं और 12वीं के प्रश्न पत्रों को अलग-अलग रंग के लिफाफों में रखा जाएगा। 10वीं के लिए नीला और 12वीं के प्रश्न पत्रों के लिए गहरा हरा रंग का लिफाफा रहेगा, ताकि आपस में दोनों के पेपर मिल न जाएं।

परीक्षा के दो घंटे बाद ही बाहर जा पाएंगे छात्र

इस बार छात्र परीक्षा शुरू होने के दो घंटे बाद ही बाहर जा पाएंगे। अगर वे पहले जाना चाहेंगे तो बिना प्रश्न पत्र के ही वे बाहर जा सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार छात्र प्रश्न पत्र के साथ जल्दी बाहर आकर उसे इंटरनेट के माध्यम से फैला देते हैं जिससे नकल होने में आसानी हो जाती है।

नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी

छात्रों को इस बार ओएमआर शीट दी जाएगी। मप्र बोर्ड परीक्षा में यह पहली बार किया जा रहा है कि छात्रों को सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी इसकी जगह उन्हें दो प्रकार की उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी। वोकेशनल और संस्कृत के पेपर के लिए 20 पेज की कॉपी दी जाएगी, वहीं गणित की कॉपी 32 पेज की होगी।

मंडल में कंट्रोल रूम

मप्र बोर्ड परीक्षा के लिए मंडल में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां पर हर जिले का प्रभारी बनाया गया है। इन सबका एक ही काम है कि सभी अपने-अपने जिले की निगरानी करेंगे। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की किसी भी तरह की सूचना मंडल को तुरंत दी जाएगी।

जानें पूरे मप्र बोर्ड परीक्षा का आंकड़ा

  • कुल छात्र – 17 लाख सात हजार
  • 10वीं में कुल छात्र – 9.93 लाख
  • 12वीं में कुल छात्र – 7.14 लाख

ऐप से की जाएगी परीक्षा की निगरानी

बोर्ड परीक्षा कल से शुरु होने जा रही है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बार ऐप के माध्यम से परीक्षा की निगरानी की जाएगी।

ये भी पढ़ें – 34 साल बाद ओरल कैंसर के मामले में भोपाल नंबर-2 पर, अहमदाबाद पहला

संबंधित खबरें...

Back to top button