
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित सीएम हाउस (समत्व भवन) में रिजल्ट घोषित किया। पहले रिजल्ट शाम 5 बजे जारी किया जाना था, लेकिन समय में बदलाव कर इसे सुबह 10 बजे कर दिया गया।
MP बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट
मध्य प्रदेश हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा (12वीं) में सतना की प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 नंबर लाकर टॉप किया है।
- पहला स्थान: प्रियल द्विवेदी (सतना) – 492 नंबर
- दूसरा स्थान : हर्ष पांडे (सतना) – 490 नंबर
- दूसरा स्थान: सरफराज पटेल (धार) – 490 नंबर
- तीसरा स्थान: मन्दाकिनी पांडे (रीवा) – 489 नंबर
- चौथा स्थान: यश सूर्यन (दतिया) – 488 नंबर
MP 10वीं में टॉप पांच में 12 स्टूडेंट्स, देखें लिस्ट
एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में प्रज्ञा जायसवाल ने किया टॉप, 500 में से मिले 500 अंक, सीएम ने दी बधाई।
- रैंक 1: प्रज्ञा जायसवाल (सतना) – 500 नंबर
- रैंक 2: आयुष द्विवेदी (रीवा)- 499 नंबर
- रैंक 3: शैजाह फातिमा (जबलपुर) – 498 नंबर
- रैंक 4: मानसी साहू (सीधी) – 497 नंबर
- रैंक 4: सुहानी प्रजापति (उज्जैन) – 497 नंबर
- रैंक 4: शिवांशी पांडे (सतना) – 497 नंबर
- रैंक 4: अंजलि शर्मा (रीवा) – 497 नंबर
- रैंक 5: सुम्बुल खान (सागर) – 496 नंबर
- रैंक 5: तरन्नुम रगरेज (दमोह) – 496 नंबर
- रैंक 5: अनिमेष वर्मा (रीवा) – 496 नंबर
- रैंक 5: अनुराग कुमार साहू (सिंगरौली) – 496 नंबर
- रैंक 5: प्राची कौरव (नरसिंगपुर) – 496 नंबर
इस साल कैसा रहा एमपी बोर्ड का रिजल्ट?
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 76.22 प्रतिशत और 10वीं का रिजल्ट 92.73 प्रतिशत रहा है।
MP बोर्ड 12वीं टॉपर प्रियल द्विवेदी की मार्कशीट
MP बोर्ड 10वीं टॉपर प्रज्ञा जायसवाल की मार्कशीट
10वीं और 12वीं के रिजल्ट की देखें लिस्ट
CM डॉ. मोहन यादव बोले- अब साल में दो बार होगी परीक्षा
16.60 लाख छात्रों ने दिया था एग्जाम
इस साल एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 16.60 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें 10वीं में 9.53 लाख और 12वीं में 7.06 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षाएं फरवरी से मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं।
वेबसाइट और ऐप दोनों से देखें रिजल्ट
छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए एमपी बोर्ड की इन आधिकारिक वेबसाइटों पर जाना होगा:
इसके अलावा स्टूडेंट्स Digilocker ऐप, MPBSE MOBILE App या MP Mobile App के माध्यम से भी Know Your Result विकल्प में जाकर रोल नंबर और आवेदन क्रमांक डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।
पास होने के लिए चाहिए 33% अंक
एमपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के कम से कम 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इससे कम अंक पाने वालों को कम्पार्टमेंट परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।
फेल होने पर दोबारा मिलेगा मौका
इस साल एमपी बोर्ड ने नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत बड़ा बदलाव किया है। अब मुख्य परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को जुलाई 2025 में दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा। पहले सिर्फ एक विषय में फेल छात्रों को “रुक जाना नहीं” योजना के तहत पूरक परीक्षा का अवसर मिलता था।
पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी
2024 में कक्षा 10वीं में कुल 4.77 लाख बच्चे पास हुए
- छात्राएं: 61.88%
- छात्र: 54.35%
12वीं में 4.02 लाख बच्चे पास हुए
- छात्राएं: 68.53%
- छात्र: 60.55%
इस बार भी लड़कियों के प्रदर्शन पर सबकी नजर है।
पूरे राज्य में बनाए गए थे 3,887 परीक्षा केंद्र
56 जिलों में कुल 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा व्यवस्था को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई थी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in खोलें।
- होमपेज पर ‘MP Board 10th Result 2025’ या ‘MP Board 12th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा, उसमें रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें।
- सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें।
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा, भविष्य के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।
ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang 06 May 2025 : वैशाख माह शुक्ल पक्ष नवमी तिथि, पंचांग से जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय