ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नरेंद्र सिंह तोमर की प्रेस वार्ता, सवाल-शिवराज को CM का चेहरा बनाने में संशय क्यों, जवाब – शिवराज के बारे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं, वे हमारे मित्र भी हैं और पार्टी के नेता भी

जन आशीर्वाद यात्राएं 3 से, सीएम समेत तमाम नेता होंगे शामिल

भोपाल।  मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा 5 जन आशीर्वाद यात्राएं निकालेगी। ये पार्टी की अब तक की सबसे बड़ी जन आशीर्वाद यात्राएं होंगी। इसकी शुरुआत 3 सितंबर से चित्रकूट से होगी। जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंड़ी दिखाएंगे। जिनका समापन आगामी 25 सितंबर को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित उपस्थिति में कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा। इस दौरान प्रदेशभर से 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित होने का दावा पार्टी कर रही है।

CM शिवराज को लेकर दिया बयान

केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने इस दौरान मीडिया ने जब सवाल किया कि प्रदेश में BJP विकास के दावों के साथ चुनाव लड़ रही है, ऐसे में पार्टी शिवराज को आखिर आगामी सीएम पद के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट क्यों नहीं कर रही है..?  इसका जवाब देते हुए तोमर ने साफ कहा कि शिवराज सिंह चौहान के बारे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, वे हमारे मित्र भी हैं और पार्टी के नेता भी। इससे पहले लगभघ इसी अंदाज में भोपाल आए अमित शाह ने भी पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा था कि सीएम बनाने का फैसला पार्टी लेगी।

 

यात्राएं 10,643 किमी की दूरी तय करेंगी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान हर बार चुनाव के पूर्व जन आर्शीवाद यात्रा निकालते हैं। इस बार पार्टी ने ऐसी 5 यात्राओं की योजना बनाई है, ताकि हर विधानसभा तक पहुंचा जा सके। ये पांचों जनआशीर्वाद यात्राएं प्रदेश में 10 हजार 643 किमी की दूरी तय करेंगी। कुल 210 विधानसभाओं में पहुंचेंगी।

पांचों यात्राओं का समापन कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा

भोपाल और आसपास की विधानसभाएं बाद में यात्रा के समापन के समय कवर की जाएंगी। इस दौरान 678 रथ सभाएं, 211 बड़ी सभाएं होंगी। इन यात्राओं का औपचारिक समापन 25 तारीख को कार्यकर्ता कुंभ में होगा। वीडी शर्मा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को इन पांचों यात्राओं का समापन भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा, जिसमें 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।

इस कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित कराए जाने के लिए पार्टी ने उनसे अनुरोध किया है। इन यात्राओं की तैयारियों के लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में 8 लोगों की टोली बनाई गई है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1696100169572352176?t=RlY1JA4kD0Gzf45lJMBcyg&s=08

पहली और दूसरी यात्रा की शुरुआत अमित शाह करेंगे

वीडी शर्मा ने कहा, पहली यात्रा विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से 3 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केंदीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। ये यात्रा निवाड़ी से होते हुए भोपाल पहुंचेगी। दूसरी यात्रा महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को प्रारंभ होगी, इसका शुभारंभ भी अमित शाह से करने का अनुरोध किया गया है। ये जबलपुर से भोपाल पहुंचेगी।

तीसरी और चौथी यात्रा का शुभारंभ राजनाथ सिंह करेंगे

वीडी शर्मा ने बताया कि तीसरी यात्रा इंदौर संभाग के खंडवा से 4 सितंबर से प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से करवाने का अनुरोध किया गया है। वहीं चौथी यात्रा उज्जैन संभाग के नीमच से 4 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ भी राजनाथ सिंह से ही करने का अनुरोध है। ये बुधनी होते हुए भोपाल आएगी।

पांचवीं यात्रा का शुभारंभ जेपी नड्डा करेंगे

वीडी शर्मा ने बताया कि पांचवीं यात्रा ग्वालियर, चंबल संभाग के श्योपुर से 6 सितंबर को प्रारंभ होगी, इसका शुभारंभ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से करने का अनुरोध किया है। ये रायसेन होते हुए भोपाल आएगी।

ये भी पढ़ें- लाड़ली बहनों को शिवराज भैया की सौगातें : बोले- सावन में 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, बढ़े हुए बिजली के बिल होंगे जीरो; सरकारी नौकरियों में 35% भर्तियां बेटियों की होगी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button