ताजा खबरराष्ट्रीय

राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, UP कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- बौखला गईं हैं स्मृति ईरानी,

वाराणसी। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से चुनाव लड़ने या न लड़ने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। उतर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद अजय राय पहली बार अपने गृह जनपद वाराणसी पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों एवं फूल-माला के साथ उनका स्वागत किया।

जब राय से पूछा गया कि क्या राहुल अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, तो राय ने कहा, राहुल गांधी निश्चित रूप से अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, अमेठी के लोग यहां उपस्थित हैं। प्रियंका गांधी को लेकर प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा, कार्यकर्ता उनकी जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, जहां से भी वह चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं, चाहे वह वाराणसी ही क्यों न हो।

घबराई हुई हैं स्मृति ईरानी

अमेठी से 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के राहुल गांधी दिल्ली नहीं आएंगे के दावे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, स्मृति ईरानी खुद बौखला हुई हैं। उन्होंने 13 रुपए प्रति किलोग्राम चीनी उपलब्ध कराने का दावा किया था। क्या वह ऐसा कर पाई हैं? अमेठी के लोग यहां हैं, उनसे पूछें। उन्हें जवाब देना चाहिए कि 13 रुपए किलो चीनी कहां गई। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस हर गांव में भाजपा को हराएगी, यह बिगुल बाबा विश्वनाथ और महादेव की धरती से बजा है।

तीन बार अमेठी से सांसद रहे राहुल गांधी

गौरतलब है कि 2004 के आम चुनावों के बाद से लगातार तीन बार अमेठी संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी से 55,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए थे। फिलहाल, राहुल केरल के वायनाड से सांसद हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने गुरुवार को पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी की जगह पूर्व विधायक अजय राय को यूपी प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीपीसीसी) का नया प्रमुख नियुक्त किया है।

राय यूपी में प्रयागराज जोन के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे। 5 बार के विधायक राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दो बार लोकसभा चुनाव लड़ा, पहली बार 2014 में और फिर 2019 के आम चुनावों में, हालांकि दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button