
भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मध्य प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी की बैठक की गई। बैठक में हारी हुई और कमजोर सीटों पर विचार-विमर्श किया गया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही अचानक बाहर निकल गए। उनके जाने का कारण स्वास्थ्य ठीक नहीं होना बताया जा रहा है। यह भी चर्चा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर जिले के अध्यक्ष पद पर अभय चौधरी की नियुक्ति से नाराज हैं।
#भोपाल: #बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री #ज्योतिरादित्य_सिंधिया, बोले 2023 में कमल का फूल फिर #मध्यप्रदेश में खिलेगा, हम साथ में बैठकर जीत का संकल्प लेंगे।@JM_Scindia @BJP4MP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Rz0eE5Um3V
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 8, 2022
केंद्रीय मंत्री सिंधिया बोले- एमपी में फिर खिलेगा कमल का फूल
बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से कहा कि 2023 में कमल का फूल फिर से मध्यप्रदेश में खिलेगा। साथ में बैठकर जीत का संकल्प लेंगे।
#भोपाल: #राहुल_गांधी की #भारत_जोड़ो_यात्रा पर केंद्रीय मंत्री #नरेंद्र_सिंह_तोमर का तंज, कहा अप्रासंगिक है भारत जोड़ो की बात करना।@nstomar @RahulGandhi #BharatJodaYatra #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/jVYbB6XLB3
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 8, 2022
पार्टी आगामी योजनाओं पर काम करती हैं : केंद्रीय मंत्री तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी में लगातार काम को लेकर बैठकें होती रहती है। पार्टी लगातार आगामी योजनाओं पर काम करती रहती है। निगम मंडल की नियुक्तियों पर बोले- मध्य प्रदेश में जो नियुक्तियां होनी हैं वो पार्टी के संज्ञान में हैं। जो जिम्मेदार लोग हैं, वो इस पर विचार करेंगे। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अप्रासंगिक इवेंट बताया। कहा- आज जरूरत है, देश में जो समस्या है, उन सब पर बैठकर राजनीतिक दल बैठकर विचार करें।
कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यात्रा चाहे जितनी भी ऐतिहासिक हो, कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार होगी। राहुल गांधी के मध्य प्रदेश में संतों के साथ नर्मदा स्नान पर बोले- साउथ से गोल टोपी पहन कर निकले हैं, यहां आकर कुछ न कुछ नाटक तो करेंगे।
बैठक में कई मामलों पर हुई चर्चा
कोर ग्रुप की बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक में आदिवासी क्षेत्रों में सक्रिय सामाजिक और राजनीतिक संगठनों को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में आदिवासी क्षेत्रों में लगातार बढ़ते आंदोलन और प्रदर्शनों को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही बैठक में रातापानी की बैठक के निर्णयों की समीक्षा की गई। अभी कुछ मामलों में और अपडेट होने की जरूरत हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाएंगे। इसमें संगठन भी भूमिका निभाएगा। नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए EC को सपोर्ट करेंगे।
BJP ने कई संभागीय प्रभारी बदले
बीजेपी ने संभागीय प्रभारियों की भूमिका बदली है। कांतदेव सिंह को भोपाल संभाग का प्रभारी बनाया गया है। वहीं भोपाल की संभागीय प्रभारी कविता पाटीदार को हटाकर जबलपुर संभाग प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा शहडोल संभाग के प्रभारी हरिशंकर खटीक को चंबल संभाग, आलोक शर्मा को उज्जैन, शरदेंदु तिवारी को शहडोल संभाग का प्रभारी बनाया गया है।
बैठक में ये हुए शामिल
भाजपा कार्यालय के बंद कमरे में हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को पत्र लिखेंगे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बोले- हिंदू विरोधी बयानों पर माफी मांगे कांग्रेस