जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

मैहर में हादसा : बस से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 3 श्रद्धालुओं की मौत; भोपाल से महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालु

सतना। मध्य प्रदेश के मैहर में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पीछे से बस में घुस गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप घायल हुए हैं और एक को मामूली चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महाकुंभ जा रहे थे सभी

जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुवार तड़के साढ़े 3 बजे एनएच 30 पर राम मंदिर के पास हुआ। बस प्रयागराज जा रही थी। वहीं स्कॉर्पियो सवार भी भोपाल से महाकुंभ जा रहे थे। स्कॉर्पियो सवार 7 लोगों में से तीन की मौत हो गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायलों का हाल जानने मैहर तहसीलदार जितेंद्र पटेल सिविल अस्पताल पहुंचे। सभी यात्री प्रयागराज कुंभ मेले में जा रहे थे।

हादसे में इनकी मौत

  • रोहित पिता तुलसीराम कुशवाहा (24)
  • डोलाराम पिता पन्ना लाल कुशवाहा (50)
  • उमेश कुशवाहा (45)

हादसे में ये हुए घायल

  • ओम प्रकाश कुशवाहा पिता पन्ना लाल कुशवाहा (60)
  • शिवम कुशवाहा पिता तुलसीराम (24)
  • तुलसीराम कुशवाहा पिता पन्ना लाल (50)

ये भी पढ़ें- ग्वालियर से निकला वैदिक विज्ञान आधारित कपड़ों का ब्रांड

संबंधित खबरें...

Back to top button