
भोपाल। राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 30 नवंबर की रात बैरसिया इलाके में 20 वर्षीय युवती के साथ घर के अंदर छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। एक मनचला आरापी युवक, बेखौफ घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ की। आरोपी युवक अभी फरार है लेकिन पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रात को घर में घुसकर युवती को किया परेशान
बैरसिया थाना प्रभारी अरूण शर्मा ने बताया कि घटना शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात की है। जब पीड़िता अपने घर में सो रही थी, तभी आरोपी ने चुपके से घर में घुसकर उसका हाथ पकड़ लिया। आरोपी ने युवती से फोन कॉल का जवाब न देने की बात पर सवाल किया और उसे परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी का नाम भीमा मीना है। वह युवती का जानने वाला था। युवती की शिकायत पर बैरसिया पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं समेत एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
शोर मचाने पर जागा परिवार
युवती ने हिम्मत दिखाते हुए जोर से शोर मचाया, जिससे परिवार के सदस्य जाग गए। परिवार के हरकत में आते ही आरोपी वहां से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी पीड़िता को फोन करके परेशान करता था।
ये भी पढ़ें- Guna News : अवैध और बिना रजिस्ट्रेशन के एसिड बेचने वालों पर लगाया जुर्माना, आरा मशीन का अवैध अतिक्रमण भी हटाया गया