ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

भिंड में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और पिकअप को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, कई घायल

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां जवाहरपुरा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े पिकअप लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। इसके साथ ही एक बाइक को भी टक्कर मार। हादसे में लोडिंग वाहन सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं मृतकों के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और गुस्साए ग्रामीणों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

शादी से लौट रहे थे सभी

जानकारी के मुताबिक, हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। लोडिंग वाहन में सवार सभी लोग जवाहरपुरा गांव में शादी से अपने गांव भवानीपुरा लौट रहे थे। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। उनको छोड़ने आए लोग भी वहीं खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा। वहीं एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई।

हादसे में इन लोगों की मौत

  1. अरुण पिता कौशल जाटव
  2. गुड्डी पति कौशल जाटव
  3. प्रद्युम्न पिता काशीराम जाटव
  4. हेमलता पति प्रद्युम्न जाटव
  5. राजकुमारी पिता महिपाल जाटव

ये भी पढ़ें- भोपाल के 65 इलाकों में मंगलवार को बिजली कटौती, इन इलाकों में 8 घंटे तक गुल रहेगी बिजली!

संबंधित खबरें...

Back to top button