
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का कल 18 दिसंबर से चार दिवसीय सत्र प्रारंभ होगा। 16वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 21 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। वहीं सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एक हजार पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। विधानसभा परिसर के प्रवेश द्वार और दीर्घा में प्रवेश से पहले जांच होगी। खाने-पीने की वस्तु, चप्पल-जूते बेल्ट आदि सामग्री दीर्घा के बाहर रखवाई जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष का होगा चुनाव
सत्र के पहले और दूसरे दिन नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। इस प्रथम सत्र के तीसरे दिन 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा और इसी दिन राज्यपाल का अभिभाषण एवं राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव होगा। सत्र के अंतिम दिन 21 दिसंबर को शासकीय कार्य एवं राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
विधायक आधार कार्ड दिखाकर कर सकेंगे प्रवेश
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ शनिवार को विधानसभा के प्रथम सत्र की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने बताया कि विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के विधानसभा में प्रवेश के लिए परिचय पत्र न होने पर निर्वाचन प्रमाण पत्र या आधार कार्ड दिखाने पर प्रवेश दिया जाएगा। शपथ ग्रहण में विधायक के परिजन के अलावा किसी एक सहयोगी को ही विधानसभा में प्रवेश मिलेगा।
मीडिया को दिखाना होगा प्रवेश पत्र
विधानसभा में मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा विधानसभा में प्रवेश एवं कार्यवाही की रिपोर्टिंग के दौरान संबंधित संवाददाता या कैमरामैन के पास जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रदत्त अधिमान्यता कार्ड तथा विधानसभा द्वारा जारी प्रवेश पत्र देखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Winter Session : 18 से 21 दिसंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र, विधायकों की शपथ के साथ अध्यक्ष का निर्वाचन