
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज सदन में बिजली सामग्री चोरी का मुद्दा गूंजेगा। इसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा। सदन में हंगामे होने के आसार हैं। इसके साथ ही कटनी में निजी कंपनियों में स्थानीयों को जॉब न देने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। बता दें कि बुधवार को प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। जिसमें कई बड़े बजट पास हुए थे।
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रदेश सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि कांग्रेस के पास अब दिखाने-बताने को कुछ नहीं बचा है। वह खत्म हो चुकी है। राज्यपाल ने झूठ बोला है तो बैठकर चर्चा करें। वे हमेशा चर्चा से भागते हैं।
#कांग्रेस के पास अब दिखाने-बताने को कुछ नहीं बचा है। वह खत्म हो चुकी है। #राज्यपाल ने झूठ बोला है तो बैठकर चर्चा करें। वे हमेशा चर्चा से भागते हैं : #हरदीप_सिंह_डंग, मंत्री मप्र@HardeepDang226 @GovernorMP @BJP4MP#MPBudgetSession2023 @INCMP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/eok9DJrHB0
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 2, 2023
कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ को पैसा जेनरेट करने में महारथ हासिल है। उन्होंने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। इसी तरह महिलाओं को 1500 रुपए और गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने के लिए भी पैसे जुटा लेंगे।
#कमलनाथ जी को पैसा जेनरेट करने में महारथ हासिल है। उन्होंने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। इसी तरह महिलाओं को 1500 रुपए और गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने के लिए भी पैसे जुटा लेंगे : @sajjanvermaINC कांग्रेस विधायक@OfficeOfKNath @ChouhanShivraj @BJP4MP #MPBudgetSession2023 pic.twitter.com/GkjMdHK2U1
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 2, 2023
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, चीफ इंजीनियर उपकरण चोरी करवा रहे हैं। मैंने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया है। इस पर चर्चा करूंगा।
#मध्यप्रदेश में #बिजली_विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, चीफ इंजीनियर उपकरण चोरी करवा रहे हैं। मैंने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया है। इस पर चर्चा करूंगा : #डॉ_गोविंद_सिंह, नेता प्रतिपक्ष@ChouhanShivraj @GovindSinghDr @MPVidhanSabha#MPBudgetSession2023 @INCMP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/OiNSbxEqYv
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 2, 2023
कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को डर है कि कहीं उनके विधायक टूट नहीं जाएं और वह उपाध्यक्ष पद से वंचित नहीं रह जाएं।
#शिवराज सरकार का बजट केवल आंकड़ों के मायाजाल का #बजट है। जिन क्षेत्रों में खर्च करना था, वहां भी खर्च नहीं किया है। फेल्योर है पूरा बजट : #बाला_बच्चन, कांग्रेस विधायक।@BalaBachchan @ChouhanShivraj @BJP4MP#MPBudgetSession2023 @INCMP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/nii6cH1eTE
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 2, 2023
भोपाल के स्कूल में शिक्षिका द्वारा नमाज पर मप्र की संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि देश का संविधान स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थान पर नमाज जैसे काम की इजाजत नहीं देता। मैं इस मामले में कड़ी कार्रवाई करवाऊंगी।
देश का संविधान स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थान पर #नमाज जैसे काम की इजाजत नहीं देता। मैं इस मामले में कड़ी कार्रवाई करवाऊंगी : #भोपाल के #स्कूल में शिक्षिका द्वारा नमाज पर मप्र की संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री #ऊषा_ठाकुर।@UshaThakurMLA @CMMadhyaPradesh #Teacher @schooledump #Namaz pic.twitter.com/tLrSdFsb1B
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 2, 2023
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी के पैरों से कुचले गए गुलाबों से जनजातीय भाइयों के लिए गुलाल बनाना आदिवासियों का अपमान है। कांग्रेस शुरू से जनजातीय वर्ग का अपमान करती आई है।
#प्रियंका_गांधी के पैरों से कुचले गए गुलाबों से जनजातीय भाइयों के लिए गुलाल बनाना आदिवासियों का अपमान है। #कांग्रेस शुरू से जनजातीय वर्ग का अपमान करती आई है : #नरोत्तम_मिश्रा, गृह मंत्री, मप्र।@priyankagandhi @INCIndia @drnarottammisra @BJP4MP @BJP4India #PeoplesUpdate pic.twitter.com/aXYaG0IObf
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 2, 2023
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है। बिजली अधिकारियों पर लगे आरोप सिद्ध हुए तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनसे वसूली भी की जाएगी।
हमारी सरकार #भ्रष्टाचार के खिलाफ है। बिजली अधिकारियों पर लगे आरोप सिद्ध हुए तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनसे वसूली भी की जाएगी : #प्रद्युम्न_सिंह_तोमर, ऊर्जा मंत्री, #मप्र@PradhumanGwl @CMMadhyaPradesh @Energy_MPME@BJP4MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VlZIzrjStT
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 2, 2023