चीन में तबाही मचा रहे कोरोना के BF.7 वैरिएंट को लेकर मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अमले को सतर्क कर दिया गया है। सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। सरकार ने सभी जिलों के सीएमएचओ को कोविड के संक्रमण को बढ़ने से पहले नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हर हफ्ते समीक्षा की जाएगी।
अस्पतालों में बिस्तर तैयार रखने के निर्देश
स्वास्थ्य संचालनालय ने अस्पतालों में बिस्तर तैयार रखने और ऑक्सीजन प्लांटों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए हैं। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार करने को भी कहा गया है। इस वैरिएंट के देश में चार मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि मध्य प्रदेश में अभी कहीं भी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
सभी पॉजिटिव सैंपलों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग
देश में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर एमपी में भी स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है। मध्यप्रदेश में जो भी मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, उसका जीनोम टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं नए वैरिएंट के संक्रमण से बचने बच्चे और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का मध्यप्रदेश में पूरी तरह पालन किया जाएगा। नए कोरोना पॉजिटिव सभी केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश सभी जिलों के सीएमएचओ को दिए गए हैं।
प्रदेश में कुल 7 एक्टिव मरीज
प्रदेश में अभी कोरोना के कुल सात एक्टिव मरीज हैं। सभी मरीज भोपाल, खंडवा और इंदौर में हैं। सभी होम आइसोलेशन में हैं।
वैक्सीनेटेड लोगों को भी संक्रमित कर रहा BF.7 वैरिएंट
रिपोर्ट के मुताबिक बीएफ.7 वेरिएंट कोरोना की वैक्सीन लगा चुके लोगों को भी संक्रमित करता है। यह श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को प्रभावित करता हैं। इसके बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी, थकावट जैसे लक्ष्ण हैं।