ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

चीतों के घर कूनो नेशनल पार्क में बाघ का मूवमेंट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

श्योपुर। चीतों के घर कूनो नेशनल पार्क में बाघ घुस आया है, जो दो दिन से घूम रहा है। डीएफओ थिरुकुराल आर ने कूनो में बाघ के पगमार्क मिलने की पुष्टि की है। उनका मानना है कि यहां बाघों के मूवमेंट होते रहते हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, उन्होंने वीडियो की पुष्टि नहीं की है। कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते बड़े बाड़े में रह रहे हैं। यहां से गुजरने वाली कूनो नदी रणथंभौर नेशनल पार्क और कूनो नेशनल पार्क की सीमा बनाती है। ऐसे में रणथंभौर के बाघ कूनो आ जाते हैं। बाघ की लोकेशन बाड़े से करीब 8 किमी दूर बताई जा रही है।

चीतों को बाघ से कोई खतरा नहीं

सोशल मीडिया पर बाघ के घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कूनो नेशनल पार्क का ही है। वीडियो में जंगल के कच्चे रास्ते पर एक बाघ गाड़ी के आगे चलता दिख रहा है। कूनो के अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से चीतों को बड़े बाड़े में रखा गया है। ऐसे में चीतों को बाघ से खतरा नहीं है।

पर्यटकों को बाड़े के पास जाने की अनुमति नहीं

पर्यटकों को चीतों के बाड़े के आसपास तक जाने की भी अनुमति नहीं है। ऐसे में पर्यटक खुले जंगल में तेंदुए और दूसरे वन्यजीवों को ही देख पाते हैं। अब वहां बाघ भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, वन विभाग की टीम बाघ की तलाश कर रही है।

कूनो में बाघ के पगमार्क मिले हैं। यहां बाघों के मूवमेंट होते रहते हैं। एक वीडियो सामने आया है, लेकिन यह कूनो का ही है, यह नहीं कहा जा सकता। – थिरुकुराल आर, डीएफओ

संबंधित खबरें...

Back to top button