पीपुल्स संवाददाता, भोपाल। आगामी त्यौहारों पर जुलूस, चल समारोहों का आयोजन नहीं हो सकेगा। गणेशोत्सव के दौरान प्रमुख स्थानों पर ही गणेश पंडालों की स्थापना की जाएगी। संकरी गलियों में गणेश और दुर्गा पंडाल नहीं लगाए जाएंगे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों से अपने घरों में गणेश प्रतिमा स्थापित करने की अपील की जाएगी। प्रतिमाओं और ताजियों के विसर्जन के लिए भी आयोजन समितियों की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए नगर निगम की गाड़ी प्रतिमाएं और ताजियों को ले जाकर विसर्जित करेंगी।
आयोजन समितियों के सिर्फ दस लोगों को बिना किसी जुलूस के विसर्जन करने की अनुमति होगी। यह निर्णय सोमवार को भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में हुआ।
बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि प्रतिमाओं, ताजियों के लिये पंडाल का आकार अधिकतम 30 बाय 45 फीट तय किया गया है। उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले हुई मूर्तिकारों की बैठक में यह समझाइश दी गई थी कि प्रतिमाए मिट्टी की बनायें और ज्यादा ऊंचाई की न हों।
खिलाड़ियों के लिए खुलेंगे स्वीमिंग पूल
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के अभ्यास के लिये स्वीमिंग पूल खोले जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों की मंजूरी लेनी होगी। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, विधायक पीसी शर्मा और कृष्णा गौर, नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी, सीईओ जिला पंचायत विकास मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।