नई दिल्ली। मोटोरोला का लेटेस्ट सस्ता स्मार्टफोन Moto E20 लॉन्च हो गया है। Motorola Moto E20 एक किफायती स्मार्टफोन है जिसमें एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ Unisoc प्रोसेसर दिया गया है। Moto E20 Android 11 Go, एक बड़े डिस्प्ले और 13-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ पेश हुआ है। मोटोरोला ने इस फोन को लेकर अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। इस नए फोन के अलावा Moto E30 भी जल्द लॉन्च होने वाला है।
Motorola Moto E20 की कीमत
Androidworld की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Motorola Moto E20 के 2GB RAM + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 99.99 (लगभग 8,700 रुपए) रखी गई है। फोन कोस्टल ब्लू और ग्रेफाइट ग्रे कलर्स ऑप्शन्स में अवेलेबल है और अक्टूबर से नीदरलैंड में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Motorola Moto E20 के स्पेसिफिकेशंस
Motorola Moto E20 में 6.5 इंच का मैक्सविजन एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में एंड्रॉयड 11 का गो एडिशन दिया गया है। फोन में ऑक्टाकोर Unisoc T606 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है।
ये भी पढ़ें- Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro हुए लॉन्च, 108MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
Motorola Moto E20 का कैमरा
मोटोरोला के इस फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Motorola Moto E20 की बैटरी
फोन को वॉटर और डस्टप्रूफ के लिए IP52 की रेटिंग मिली है। मोटोरोला के इस फोन में 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से एक बटन भी है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है।