इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

ओंकारेश्वर में हादसा : नहर में स्कूटी समेत गिरी मां-बेटी, महिला का रेस्क्यू, बेटी लापता

खंडवा। मोरटक्का के पास नर्मदा नदी की सबसे बड़ी नहर एक्वाडक्ट में एक दर्दनाक हादसा हुआ। रविवार को स्कूटी सवार मां-बेटी नहर में गिर गईं। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन बेटी अब तक लापता है। दो घंटे सर्चिंग के बाद गोताखोरों को स्कूटी मिल पाई हैं। घटना खंडवा जिले के मोरटक्का स्थित ओंकारेश्वर रोड पर हुई।

बड़वाह से ओंकारेश्वर जा रही थीं मां-बेटी

जानकारी के अनुसार, प्रमिलाबाई गोस्वामी अपनी 18 वर्षीय बेटी भूमिका के साथ स्कूटी पर सवार होकर बड़वाह से ओंकारेश्वर जा रही थीं। दोपहर करीब 1:30 बजे स्कूटी अनियंत्रित होकर नर्मदा नदी की मुख्य नहर में गिर गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास काम कर रहे लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रमिलाबाई को पानी से बाहर निकाला। हालांकि, उनकी बेटी भूमिका का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे नहर के पास ईंट बना रहे थे, तभी जोर की चीख सुनाई दी। मौके पर जाकर देखा तो मां-बेटी नहर में गिर गई थीं। तुरंत स्थानीय गोताखोरों ने नहर में छलांग लगाई और महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों को स्कूटी तो मिल गई, लेकिन बेटी की तलाश अब भी जारी है।

नहर में पानी का बहाव तेज

मोरटक्का चौकी प्रभारी रमेश गवले ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। प्रमिलाबाई को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि उनकी बेटी की खोजबीन जारी है। नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण सर्च ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है। गोताखोरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर एयरपोर्ट पर 26 लाख की विदेशी करेंसी जब्त, शारजाह जाने की तैयारी में था यात्री

संबंधित खबरें...

Back to top button