भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज की मॉर्निंग मीटिंग : बड़वानी और राजगढ़ जिले के अधिकारियों से की चर्चा, बोले- समाज में खाई पैदा नहीं होना चाहिए

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सुबह 6:30 बजे राजगढ़ और बड़वानी जिले की बैठक ली। सीएम हाउस से वीसी के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों से विकास गतिविधियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समाज को तोड़ने वालों, समुदायों के बीच खाई उत्पन्न करने वालों को विफल करें।

ये भी पढ़ें:  CM शिवराज ने दिया महिला सशक्तिकरण पर जोर, बोले- हमारी बहनें करेंगी अस्पताल का संचालन

लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जताई चिंता

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों सुबह-सुबह मप्र के जिलों के कलेक्टर और अधिकारियों से बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को राजगढ़ और बड़वानी जिले की बैठक ली है। सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को अहम दिशा- निर्देश दिए। पेयजल को लेकर सुचारु व्यवस्था हो, परिवहन कर के भी पेयजल पहुंचाना पड़े को सकंट वाले क्षेत्रों में पानी पहुंचाए। राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी पर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर सीएम ने चिंता जताई है।

समाज तोड़ने के हो रहे प्रयास : सीएम

सीएम ने समाज को एकजुटता बनाए रखने को कहा। उन्होंने भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा- समाज को तोड़ने वालों, समुदायों के बीच खाई उत्पन्न करने वालों को विफल करें। समाज में खाई पैदा न हो। सीएम ने कहा कि दादा-गुंडा-बदमाश-सफेदपोश पर डटकर कार्रवाई करो, मेरी खुली छूट हैं। कार्रवाई में गरीब को नुकसान न हो लेकिन दादागिरी वालों को सबक मिले। कुछ गांव में विवाद बन रहा है, समाज तोड़ने के प्रयास हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: MP में मंकीपॉक्स का खतरा! भोपाल-इंदौर में मॉनिटरिंग शुरू, जानिए कैसे फैलती है ये बीमारी

बड़वानी में माफियाओं पर कार्रवाई जारी रखें

बड़वानी जिले की बैठक में भी सीएम ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। कहा जो लोग विद्वेष फैलाते हैं, समाज को बांटने की कोशिश करते हैं। हम टीम बनाकर उन्हें असफल करें। साथ ही बड़वानी जिले की तारीफ की। सीएम ने कहा आपने मिशन उम्मीद, पहुंच अभियान और अंकुर अभियान के लिए आपकी मुक्तकंठ से प्रशंसा करता हूं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button