ग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज का माॅर्निंग एक्‍शन : श्योपुर के DSO को किया सस्पेंड, राशन वितरण में गड़बड़ी पर की कार्रवाई

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उनसे योजनाओं के संदर्भ में रिपोर्ट भी ले रहे हैं। बुधवार सुबह उन्‍होंने अपने निवास कार्यालय से श्योपुर जिले की वर्चुअल समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कड़े तेवर दिखाते हुए सीएम ने राशन वितरण से जुड़ी गलत जानकारी देने पर श्योपुर जिले के खाद्य अधिकारी (डीएसओ) को निलंबित कर दिया।

राशन वितरण में लापरवाही पर 11 FIR : कलेक्टर

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से भी राशन व्यवस्था पर सवाल जवाब किए। उन्होंने कहा कि गरीबों तक सही तरीके से राशन पहुंचे, यह हमारी जवाबदारी है। उन्होंने कहा कि उनके पास शिकायत आई है कि राशन की दुकानें नियमित नहीं खुल रही हैं। कलेक्टर ने जवाब देते हुए कहा- राशन वितरण में लापरवाही पर 11 FIR की गई है। वहीं एसपी ने बताया कि चार गिरफ्तारियां कर चुके हैं। सीएम ने कहा कि बाकी पर भी कार्रवाई करो। राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं।

5 दिन में 3 खाद्य अधिकारियों पर गिरी गाज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। 5 दिन के अंदर CM ने तीसरे जिला खाद्य अधिकारी पर एक्शन लिया है। इससे पहले 23 सितंबर को डिंडौरी के डीएसओ टीकाराम अहिरवार को सस्पेंड किया था। पात्र लोगों के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कार्ड नहीं बनने पर शिवराज टीकाराम से नाराज हुए थे। 25 सितंबर को सीएम ने झाबुआ के जिला खाद्य अधिकारी एमके त्यागी को जिले से हटाने और उनके खिलाफ लापरवाही बरतने की जांच के निर्देश दिए थे।

श्योपुर को कुपोषण के कलंक से मुक्त करना है : सीएम

सीएम शिवराज ने श्योपुर जिले की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्यों का गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में क्रियान्वयन हो, योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, लोगों के कष्ट-कठिनाइयां दूर हों, उनका जीवन सुगम हो, यह हमारा कर्तव्य और धर्म है। राशन वितरण की समीक्षा के दौरान उन्‍होंने कुछ गांवों में केवल 5-6 दिन राशन की दुकानें खुलने, कियोस्क से पर्ची नहीं देने की शिकायतों पर अप्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की और कहा कि इसमें गड़बड़ी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हमें श्योपुर को कुपोषण के कलंक से मुक्त करना है।

जिले में गरीब कल्याण की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो, राशन वितरण में कोई गड़बड़ ना हो, यह सुनिश्चित करना और जनता को सुशासन देना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें: डिंडौरी : CM शिवराज ने मंच से खाद्य अधिकारी को किया सस्पेंड, उज्जवला योजना में लापरवाही का मामला

सड़कों का रिस्टोरेशन करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज ने बैठक के दौरान अधिकारियों को जल जीवन मिशन में सामग्री की गुणवत्ता, कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करना और खोदी गई सड़कों का तत्काल रिस्टोरेशन प्राथमिकता पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितम्बर को कराहल, श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्था और अनुशासन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button