ग्वालियरमध्य प्रदेश

पत्नी की चारपाई से बांधकर पिटाई करता है पति, अब बोला- तेरा सिर काटकर थाने ले जाऊंगा

11 साल पहले शादी हुई थी, दहेज में कुछ नहीं लाने का ताना मारता है आरोपी पति

मुरैना। जिले के अंबाह इलाके में दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोपी पति आए-दिन शराब पीकर घर आकर हंगामा करता है और पत्नी की चारपाई से बांधकर पिटाई करता है। पीड़िता के शरीर पर लाठी-डंडों से पिटाई के निशान हैं। अब आरोपी ने पत्नी को धमकी दी है कि वह सिर काटेगा और फिर उसे हाथ में लेकर थाने जाएगा। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी 8 मई 2010 को अंबाह थाने के कुमरपुरा में रहने वाले युवक से शादी हुई थी। इस दौरान उसके पिता ने 51 हजार रुपए, टीके और फलदान में 31 हजार, 11 हजार, एक भैंस, सोने की अंगूठी, टीवी समेत अन्य सामान दिया था। उनके दो बच्चे हैं। पीड़िता का कहना था कि शादी के 11 साल बाद भी पति मायके से रुपए लाने के लिए प्रताड़ित कर रहा है। नहीं देने पर रोज शराब पीकर उसकी लाठी-डंडों से पिटाई भी करता है। सास ससुर भी कुछ नहीं कहते हैं। वह भी दबाव बना रहे हैं।

गर्ल्स कॉलेज में बुर्का पहनकर अंदर घुसा युवक, महिला स्टाफ ने जूते देखे तो पकड़ा गया

बाइक दिलवा दो, वरना रोज पीटूंगा

पीड़िता का कहना था कि उसका पति उसे हमेशा यही कहता रहता कि उसके पिता ने उसे कुछ नहीं दिया। शराब के नशे में रोज उसकी चारपाई से बांधकर पिटाई करता और कहता- पिता से बाइक दिलवा दे नहीं तो रोज पीटूंगा। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर है, इसलिए वे बाइक नहीं दे सकते हैं।

प्यार करने वाले को तालिबानी सजा: लड़की के बाप और भाई ने ‘हथौड़े’ से तोड़ दिए लड़के के घुटने

दोनों बच्चों को छुड़ा लिया, वापस दिलाने की मांग

पीड़िता ने पति के साथ ही ससुराल वालों पर भी कार्रवाई करने के लिए कहा है। महिला का कहना है कि पति उसका सिर काटकर थाने में ले जाने की धमकी भी देता है। दोनों बच्चों को उससे छुड़ा कर अपने पास रख लिया है। पुलिस से बच्चों को वापस दिलवाने की मांग की।