ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

MORENA NEWS : पत्थर माफिया बेकाबू, टीआई को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

मुरैना। गुरुवार को मुरैना जिले के सिहोनिया क्षेत्र में पत्थर माफियाओं ने एक बार फिर अपना दबंगई दिखाते हुए पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। अवैध खनन रोकने गए सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव को पत्थर माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव को सूचना मिली थी कि सिहोनिया क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध तौर पर पत्थरों का खनन हो रहा है। सूचना के बाद रामबाबू यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस ने खनन रोकने का प्रयास किया, पत्थर माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान पत्थर माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की।

ट्रैक्टर-ट्रॉली से बचने के लिए रामबाबू यादव ने दौड़ लगाई। इसी बीच, ट्रैक्टर बिजली के खंभे से टकरा गया और फिर एक पेड़ से टकराकर रुक गया। इसके बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ने रामबाबू यादव को कुचलने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना में रामबाबू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देखें वीडियो….

केस दर्ज, आरोपी फरार

पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। यह घटना अब मुरैना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। इससे पहले भी मुरैना में पुलिस और खनन माफियाओं के बीच कई बार टकराव हो चुके हैं।

माफिया हो रहा बेलगाम

मुरैना जिले में अवैध खनन एक बड़ी समस्या है। खास तौर पर रेत और पत्थर माफिया बेकाबू हो गए हैं और पुलिस पर भी हमला करने से भी नहीं चूकते हैं। ऐसे में अब पुलिस खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले में कई बार खनन रोकने गए सरकारी अफसरों और कर्मचारियों पर अवैध खनन में जुटे माफिया हमला कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : बिशनखेड़ी में मिला हिरण का शव, दो घंटे बाद पहुंचा अमला, पोस्टमार्टम से होगा मौत का खुलासा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button