
भोपाल। प्रदेश में गोवंश के अवैध परिवहन पर पुलिस सख्त है। 6 माह में हजार से ज्यादा गोवंश को मुक्त कराने के साथ ही एक हजार से ज्यादा आरोपियों की गिरμतारी भी की गई है। इसके अलावा 300 वाहन भी जब्त किए गए हैं। ज्ञात हो कि शपथ लेने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिसंबर 2023 में पीएचक्यू में बैठक ली थी। 11 जून 2024 को कलेक्टर एसपी को गोवंश तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
ऐसे की पुलिस ने प्लानिंग
पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने बीते 10 साल के गोवंश के अवैध परिवहन के ट्रेंड और रूट्स का विश्लेषण करवाकर एक्शन प्लान तैयार करवाया। पता चला कि प्रदेश में दक्षिण और पश्चिम के सीमावर्ती जिले बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, आदि तस्करी के गढ़ हैं। यह भी सामने आया कि ये अवैध परिवहन खेतों और जंगलों के कच्चे रास्ते से होता है।
6 माह में गो तस्करों पर कार्रवाई
जिला प्रकरण आरोपी मुक्त गोवंश जब्त वाहन
सिवनी 55 99 1301 38
बालाघाट 48 105 580 13
बैतूल 40 71 678 30
खरगोन 34 60 315 33
नीमच 23 38 346 26