ताजा खबरराष्ट्रीय

हर विधानसभा चुनाव में पहले की तुलना में ज्यादा नकदी जब्त हो रही: CBDT

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा है कि हर विधानसभा चुनावों के दौरान आयकर विभाग द्वारा पहले की तुलना में काफी अधिक नकदी जब्त की गई है। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनावों के दौरान नकदी जब्त होने के संबंध में बात की जाए तो यह पाया गया है कि पांच साल पहले हुए विधानसभा चुनावों की तुलना में जब्त नकदी में काफी वृद्धि हुई है। चुनाव से पहले के अवैध खर्च के बारे में सीबीडीटी के प्रमुख ने बताया, हमने देखा है कि (हर विधानसभा चुनाव में) काफी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। निर्वाचन आयोग ने विभिन्न राज्यों के चुनाव के दौरान नकदी की जब्ती और अवैध प्रलोभन में वृद्धि के बारे में भी बात की है।

सात गुना की गई जब्ती

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पिछले साल नवंबर में जारी एक आधिकारिक बयान में घोषणा की थी कि पांच राज्यों मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में चुनावों के दौरान बरामदगी में महत्वपूर्ण और तीव्र वृद्धि हुई है। आयोग के अनुसार इन पांच राज्यों में 1,760 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की वस्तुएं जब्त की गईं। इनमें नकदी, जेवरात, मादक पदार्थ, शराब और कुछ अन्य सामान शामिल हैं और यह इन राज्यों में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में हुई जब्ती (239.15 करोड़ रुपए) से सात गुना से अधिक है।

संबंधित खबरें...

Back to top button