ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में मानसून की एंट्री… भोपाल समेत कई जिलों में बारिश; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश के पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर जिले में प्रवेश कर चुका है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव के कारण प्रदेश की राजधानी में समेत राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश हो रही है। भोपाल में अलसुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया। पानी गिरने के कारण लोगों ने गर्मी और उमस से राहत महसूस की है।

महाराष्ट्र से पहुंचा मानसून

भोपाल में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य के पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर होते हुए दक्षिण पश्चिम मानसून यह प्रवेश कर चुका है। यह मानसून महाराष्ट्र व विर्दभ से होते हुए आगे बढ़ चुका है।

इन जिलों होगी भारी बारिश

वैज्ञानिकों ने बताया है कि मौसम के गतिविधियों को देखते हुए प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा में कहीं-कहीं 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की दर से तेज हवाओं और गरज चमक की स्थिति के साथ भारी बारिश की संभावना है।

इसी के साथ ही तेज हवा और गरज चमक की स्थिति के साथ ही सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपूर, नरसिंहपुर, मंडला और मैहर जिले में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। राज्य के बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले में भी कहीं-कहीं मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। मिजाज के चलते इन स्थानों को यलो अलर्ट में रखा गया है।

भोपाल में भी बरसेंगे बदरा

इसके अलावा राजधानी भोपाल सहित, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगरमालवा, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। इन स्थानों को भी यलो जोन में रखा गया है।

राजधानी भोपाल में कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस के बाद शुक्रवार शाम के पहर में हल्की बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिला। यह स्थिति अगले 24 घंटे के दौरान रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- भोपाल-इंदौर समेत 4 शहरों में GST के छापे, रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही टीमें

संबंधित खबरें...

Back to top button