भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : एक बार फिर मानसून एक्टिव! इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तवा डैम के 7 गेट खोले

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना है। जिसके चलते अगले दो दिन तक कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश में 1 जून से अब तक करीब 40 इंच बारिश हो चुकी है। सामान्य रूप से अब तक 35 इंच बारिश होना चाहिए। ये सामान्य से 16% ज्यादा है।

तवा डैम के 7 गेट खोले

तवा डैम में जलस्तर बढ़ने से मंगलवार सुबह 7 गेट खोले गए। बता दें कि सुबह 7:30 बजे तक 3 गेट खुले थे। इसके बाद 2 गेट और खोले गए। लगातार पानी बढ़ने से 9.30 बजे 2 गेट खोल दिए गए। सोमवार से 3 गेट खुले थे। 5 गेट 5 फीट तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर एवं शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, सागर, भोपाल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई एवं चंबल संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। मोहखेड़ा में 18, भैंसदेही में 12, परसवाड़ा में 11, खंडवा, करेल में ȣ, मोहगांव, बरगी में 10, सौंसर, बिरसा, मलांजखंड में 9, नई हरसूद, तिरोड़ी, बरघाट, बिछुआ, अमरकंटक, उमरेठ, किरनापुर, तामिया में 8, पंचमढ़ी में ȣ, खालवा में 7 सेमी. पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के संभावना है।

ऑरेंज अलर्ट

रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, विदिशा, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर एवं निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

येलो अलर्ट

धार, गुना, खंडवा, शिवपुरी, खरगोन, सीहोर, अशोकनगर, अलीराजपुर, झाबुआ, पन्ना, नीमच, मंडला, शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी एवं मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।

इन संभागों और जिलों में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार रीवा, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में एवं धार, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच, शाजापुर, आगर एवं मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

प्रदेश में मानसून एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ जैसलमेर, गुना, अंबिकापुर, जमशेदपुर, बालासोर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। मध्यप्रदेश के मध्य में एक कम दबाव का क्षेत्र और कोंकण पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर मध्य प्रदेश के मध्य में बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इस तीन मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी आ रही है और प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button