इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : अवैध खनन माफिया पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, पोकलेन और डंपर जब्त; ड्राइवर फरार

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एक और जहां नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, वहीं अब शहर के पास बनी अवैध खदानों पर भी जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इंदौर के पास कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर लंबे समय से अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मिलने पर इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

दो पोकलेन मशीन और 4 डंपर जब्त

इंदौर जिला प्रशासन द्वारा बुधवार देर रात इंदौर के पास वारोली क्षेत्र में अवैध उत्खनन का परिवहन करते हुए दो पोकलेन और चार डंपर को जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान अवैध खनन कर सप्लाई की जा रही थी। घटना के वक्त खनिज इंस्पेक्टर ने सभी गाड़ियों को जब्त कर उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की है।

पहाड़ को तोड़कर हो रहा था परिवहन

खनिज विभाग के इंस्पेक्टर जयदीप नामदेव ने बुधवार देर रात यह कार्रवाई की है। कार्रवाई के वक्त पोकलन और डंपर के ड्राइवर चाबियां लेकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद विभाग द्वारा मौके पर ही जब्ती बनाई गई। बता दें कि जिस वक्त खनिज विभाग द्वारा यह छापेमारी कार्रवाई की गई, उस वक्त बार ओन्ली क्षेत्र में बनी हुई पहाड़ी पर पोकलेन और डंपर पहाड़ को तोड़कर उससे परिवहन कर रहे थे।

कार्रवाई के दौरान खनन माफिया वीर सिंह का नाम सामने आया है। जिला प्रशासन द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि अवैध उत्खनन करने वाले कार्रवाई को जल्द गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

संबंधित खबरें...