ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Mohan Cabinet Meeting : सोयाबीन की MSP 4800 रुपए करने केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी मोहन सरकार; कई फैसलों पर लगी मुहर

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्री परिषद की बैठक मंत्रालय हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। मोहन सरकार ने सोयाबीन किसानों के हित में बड़ा फैसला किया है। प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन का उपार्जन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किया जाएगा।

प्रदेश शासन का कृषि विभाग जल्द ही सोयाबीन की एमएसपी बढ़ाने और 4800 रुपए प्रति क्विंटल करने को लेकर प्रस्ताव केंद्र को भेजेगा। केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद इसे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में किसान लंबे समय से सोयाबीन के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

नया एयरपोर्ट रीवा में स्वीकृत हुआ

कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, मप्र को कई वर्षों बाद एक नया एयरपोर्ट रीवा में स्वीकृत हुआ है। मंत्री परिषद की बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट को हवाई सेवा का लाइसेंस प्राप्त होने पर बधाई दी।

प्रदेशभर में चलेगा स्वच्छता अभियान

प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती तक प्रदेश में चलने वाले स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान पर मंत्री परिषद की बैठक से पहले प्रस्तुतीकरण दिया गया। जाएगा। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक से पूर्व मंत्रियों को निर्देश दिया कि सभी 17 सितंबर को अपने-अपने प्रभार के जिलों में रहें और जनता को स्वच्छता के कार्यक्रम से जोड़ें।

बैठक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

  • बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश के निगम मंडल में विभागीय मंत्री ही अध्यक्ष होंगे। अभी तक अधिकारी अध्यक्ष होते थे, मगर अब मंत्री अध्यक्ष होंगे।
  • कैबिनेट बैठक में प्रदेश के संभाग, जिलों, तहसीलों के लिए गठित पुनर्गठन आयोग को मंजूरी मिली है।
  • उज्जैन में पवित्र क्षिप्रा नदी में वर्षभर प्रवाह बनाए रखने के लिए 614 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी मिली है। सेवर खेड़ी-
  • सेलारखेड़ी परियोजना के तहत जलाशय की ऊंचाई बढ़ाकर जल क्षमता बढ़ाने के लिए काम करेंगे।
  • कैबिनेट बैठक में इंदौर के पास पीथमपुर इंडस्ट्रीज एरिया में पीपीपी मोड पर बनने वाले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क को लेकर चर्चा हुई। जिससे साढ़े 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें कई सुविधाएं होंगी।
  • स्वास्थ्य विभाग के लिए नवीन पद स्वीकृत किए गए है।
  • सागर में हॉस्पिटल को अपग्रेड किया जायेगा। 750 बेड से 1100 बेड की क्षमता वाला हॉस्पिटल बनाया जाएगा। साथ ही वहां
  • मेडिकल की सीट बढ़कर 250 हो जाएंगी। बुंदेलखंड वासियों के लिए सौगात। स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • बुंदेलखंड में तेंदूपत्ता उद्योग को पुनर्जीवित किया जाएगा। बीड़ी उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button