ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मोहन कैबिनेट : उज्जैन व्यापार मेले में वाहनों पर मिलेगी 50% छूट, इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन को मिली मंजूरी; गौशालाओं को लेकर लिया बड़ा फैसला

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। उज्जैन व्यापार मेले में वाहनों की खरीद पर टैक्स में 50% रियायत देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मोटरयान कर में छूट देने का कैबिनेट ने निर्णय लिया है।

वाहन पंजीयन और रोड टैक्स में छूट को मिली मंजूरी

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में उज्जैन में एक-दो मार्च को होने वाले व्यापार मेले में भी ग्वालियर व्यापार मेले की तरह वाहन विक्रय पर पंजीयन शुल्क और रोड टैक्स में छूट को मंजूरी दी गई है। उद्योग विभाग की पहल पर परिवहन विभाग द्वारा टैक्स में 50 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। टैक्स में छूट का लाभ गैर-परिवहन तथा छोटे परिवहन वाहनों के विक्रय पर ही मिलेगा।

इंदौर-उज्जैन रोड होगा सिक्स लेन

कैबिनेट बैठक में इंदौर-उज्जैन मार्ग को सिक्स लेन बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई। इस प्रोजेक्ट में 1700 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सिंहस्थ-2028 को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बैठक में युवाओं और कर्मचारियों के हित से जुड़े कुछ बड़े फैसले भी लिए गए। 8 अधिकारियों की विभागीय जांच और कुछ जन परियोजनाओं पर रिवाईज दरों पर भी कैबिनेट में चर्चा के बाद मुहर लगी है।

आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति ली गई। खंडवा के खालवा तहसील के रोशनी गांव के समीप घोड़ापछाड़ नदी पर आंवलिया परियोजना प्रस्तावित है। इसके लिए 165 करोड़ की स्वीकृति कैबिनेट ने दी।

गौशालाओं की राशि और मानदेय वृद्धि पर लेंगे फैसला

सीएम डॉ. मोहन यादव ने गौवंश के सम्मान के लिए पशु पालन एवं डेयरी विभाग को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अक्सर वर्षा काल में प्रमुख सड़कों और राजमार्गों पर गौमाता बैठी रहती हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाती हैं। ऐसी व्यवस्था आवश्यक है कि गौमाता सड़कों पर न दिखें। उन्होंने कहा कि इसके लिए गौशालाओं हेतु राशि और मानदेय वृद्धि का निर्णय लिया जाएगा। श्रेष्ठ प्रबंधन से गौ माता के सम्मान में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। यदि गौमाता की मृत्यु हो जाती है तो उनके सम्मानजनक दाह संस्कार की व्यवस्था की जाए। साथ ही गौमाता के अवशेष कहीं अपमानित न हों, इसके लिए समाधि अथवा अन्य व्यवस्थाओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया।

गौशाला संचालकों के साथ करेंगे बैठक

मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी इस कार्य में लिया जाए। सीएम डॉ. यादव ने पशु पालन एवं डेयरी विभाग को इस संबंध में आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए। इस पर पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने कहा कि वे शीघ्र ही गौशाला संचालकों को बैठक में आमंत्रित कर सुझाव प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसी माह बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरों के महापौर और अन्य जनप्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल किए जाएं। बैठक में गौ शालाओं के बेहतर संचालन, गौ पालकों द्वारा भी गौ माता के स्वतंत्र विचरण पर अंकुश, पुलिस द्वारा सहयोग प्राप्त करने और केंद्र सरकार से इस संबंध में अधोसंरचनात्मक कार्यों के लिए राशि प्राप्त करने पर भी चर्चा हुई।

आचार्य श्री विद्यासागर को मंत्रिमंडल ने दी श्रद्धांजलि

मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने आचार्य श्री विद्यासागर को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने आचार्य के संलेखना समाधि का उल्लेख करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल आचार्य श्री के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक व्यक्त करता है। आचार्य श्री के अवसान पर मध्य प्रदेश में आधे दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया। आचार्य श्री के अंतिम संस्कार के लिए राज्य शासन के प्रतिनिधि मंत्री चैतन्य काश्यप अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर आचार्य श्री के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button