क्रिकेटखेलताजा खबर

ICC Rankings : वनडे में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज, एशिया कप में लिए थे 10 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन बॉलिंग की थी। जिसके चलते वह आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नौवें स्थान से सीधे पहले स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में 21 रन देकर छह विकेट झटके थे।

एशिया कप में लिए कुल 10 विकेट

श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मैच में सिराज की गेंदबाजी की वजह से टीम को सिर्फ 51 रनों का लक्ष्य मिला था। इस मैच में सिराज ने अपने 7 ओवरों में सिर्फ 21 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए थे। एशिया कप में इस गेंदबाज ने कुल 10 विकेट लिए। यह दूसरी बार है जब सिराज नंबर वन बॉलर बने हैं। इससे पहले मार्च 2023 में भी वह इस स्थान पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड नंबर वन बॉलर थे। इसके अलावा उन्होंने ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ा।

आईसीसी रैंकिंग

वर्तमान आईसीसी रैंकिंग कुछ इस प्रकार है-

  1. मोहम्मद सिराज – भारत
  2. जोश हेजलवुड – ऑस्ट्रेलिया
  3. मुजीब उर रहमान – अफगानिस्तान
  4. राशिद खान – अफगानिस्तान
  5. मिचेल स्टार्क – ऑस्ट्रेलिया

वनडे बैटिंग रैंकिंग

आईसीसी की लेटेस्ट वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाक कप्तान बाबर आजम अपनी पहली पोजीशन बरकरार रखने में कामयाब रहे। भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने रेटिंग अंकों के फासले को कम किया है। इस समय बाबर के 857 रेटिंग अंक हैं, जबकि गिल के 814 रेटिंग अंक हो गए हैं। दोनों के बीच अब सिर्फ 43 रेटिंग अंकों का फासला रह गया है। विराट कोहली भी एक स्थान की छलांग लगाने के साथ 8वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें- Asia Cup Final 2023 : भारत ने जीता एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार बना चैम्पियन

संबंधित खबरें...

Back to top button