
पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर मई 2022 में हुए हमले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने ग्रेनेड अटैक करने वाले आरोपी दीपक रंगा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक कनाडाई आतंकी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा और पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा का खास है। वहीं, पुलिस हेडक्वॉर्टर में ग्रनेड अटैक करने के अलावा, आरोपी दीपक कई हिंसक आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।
Punjab Police Intelligence Headquarters attack: NIA arrests main shooter Deepak Ranga
Read @ANI Story | https://t.co/QKaTMORSsP#PunjabPolice #NIA pic.twitter.com/l9WeDaG4QF
— ANI Digital (@ani_digital) January 25, 2023
झज्जर का रहने वाला है आरोपी
NIA के मुताबिक, आरोपी दीपक रंगा रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले में शामिल होने के अलावा हिंसक हत्याओं सहित कई अन्य आतंकवादी और आपराधिक अपराधों में शामिल रहा है। आरोपी दीपक हरियाणा के झज्जर के सुराकपुर गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम सुरेश कुमार है।
ये भी पढ़ें- Mohali Blast: पंजाब पुलिस पर रॉकेट अटैक में बड़ा खुलासा, हमलावरों का मददगार फरीदकोट से गिरफ्तार
आतंकवादी के बुनियादी ढांचे को किया जाएगा खत्म
NIA ने एक बयान में कहा कि आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेटवर्क के खिलाफ तीन आपराधिक मामलों के रजिस्ट्रेशन के बाद से एजेंसी ने UAPA के तहत नेटवर्क से जुड़े विभिन्न संगठित आपराधिक गिरोहों के 19 नेताओं/सदस्यों, 2 हथियार सप्लायर और 1 बड़े फाइनेंसर को गिरफ्तार किया है। कनाडा बेस्ड आतंकी अर्श दल्ला को इसी साल 9 जनवरी 2023 को गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया। NIA ने कहा कि आने वाले समय में आतंकवादी-गैंगस्टर-तस्कर के बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Mohali Blast: पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमले के बाद हाई अलर्ट, कार से आए थे दो संदिग्ध
कब हुआ हमला ?
मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर मई 2022 की देर शाम हमला हुआ था। इस हमले के बाद पुलिस और राज्य सरकार सकते में आ गई थी। हमला के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली थी। वहीं, पंजाब पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी थी।