नई दिल्ली। संसद से गायब रहने वाले भाजपा सांसदों को पीएम मोदी ने कड़ी फटकार लगाई। दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। सदन से गायब रहने वाले सांसदों को उन्होंने कहा कि आप खुद को बदलिए नहीं तो हम बदलाव करेंगे। साथ ही यह भी कहा कि बच्चों की तरह बर्ताव न करें।
संसद में उपस्थित रहने को कहा
पीएम मोदी ने कहा, “अगर बच्चों को भी बार-बार टोके तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगता है। आप अपने में परिवर्तन लाइये, वरना परिवर्तन तो वैसे ही आ जाता है”पीएम ने पार्टी के सभी सांसदों को संसद में उपस्थित रहकर कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने का निर्देश दिया।
Be regular in Parliament otherwise 'change' might happen: PM Modi to BJP MPs
Read @ANI Story | https://t.co/Yg9XBNrBxc#PMModi pic.twitter.com/5Q35Zj4pZZ
— ANI Digital (@ani_digital) December 7, 2021
14 दिसंबर को होगी चाय पर चर्चा
बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसदों को संसद के शीतकालीन सत्र के बाद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में जाकर जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों के साथ संवाद करने और उन्हें चाय पर चर्चा के लिए बुलाने के लिए कहा। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि, वह 14 दिसंबर को बनारस में अपने संसदीय क्षेत्र के जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों को चाय पर बुलाएंगे।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और अन्य नेता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। pic.twitter.com/DWV6rGsgOm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2021
पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ लाइव कार्यक्रम करेंगे पीएम
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा काम करने वाले लोगों को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया है। वे जल्द ही सभी के साथ लाइव कार्यक्रम करेंगे।
पीएम को किया गया सम्मानित
बैठक शुरू होने पर पीएम मोदी का सम्मान किया गया। यह सम्मान उन्हें 15 नवंबर (बिरसा मुंडा का जन्मदिन) को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का एलान करने के लिए मिला। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और संसदीय कामकाज के मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद थे।