ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल की हैदरी मस्जिद में लगे मोदी-मोदी और अबकी बार 400 पार के नारे..!

भाजपा के प्रत्याशी आलोक शर्मा का बोहरा समाज के स्वागत कार्यक्रम का वीडियो हो रहा वायरल, करीब 1 हजार लोग मौजूद थे

भोपाल। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भोपाल की हैदरी मस्जिद परिसर में स्थित सभागृह में जोर शोर से लगे ”हर-हर मोदी, घर- घर मोदी…मोदी है तो मुमकिन है.. ” जैसे नारों का वीडियो वायरल हो रहा है। बोहरा मस्जिद में करीब एक हजार लोगों की मौजूदगी में यह वाकया हुआ। बोहरा समाज ने भोपाल से भाजपा प्रत्याशी पूर्व महापौर आलोक शर्मा के स्वागत में कार्यक्रम रखा था जहां पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में जमकर नारे लगाए गए।

जुमेराती में रहते हैं शर्मा

भोपाल का जुमेराती क्षेत्र में ही भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा का कई पीढ़ियों से निवास स्थल है। भोपाल सीट से शर्मा की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद बोहरा समाज ने शर्मा अभिनंदन कार्यक्रम रखा था। क्षेत्र की अलीगंज हैदरी मस्जिद में बोहरा समाज के आमिल जोहर अली, शेख मुर्तजा साहब और हुनेद भाई सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। भाजपा प्रत्याशी शर्मा की मौजूदगी में बोहरा समाज ने जोरशोर से मोदी के समर्थन में नारे लगाए। मस्जिद के अंदर मोदी के पोस्टर भी लगे हैं। साथ ही, उन्होंने ”मोदी है तो मुमकिन है… और ”अबकी बार 400 पार ” के नारे भी बुलंद किए। भोपाल में शर्मा के खिलाफ कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

मस्जिद आमिल अली बोले- मोदी से हमारे मधुर रिश्ते

मस्जिद के आमिल जौहर अली ने अपने संबोधन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। वह बोले- हमारे वजीरे आलम की हम बेहद कद्र करते हैं। उनसे हमारे घर जैसे रिश्ते है, अल्लाह करें कि उन्हें कामयाबी मिले। मोदी के हम सभी से और हमारे सैय्यदाना साहब से भी मधुर रिश्ते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button