इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर के खजराना में लगे ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर, नगर निगम ने तत्काल हटवाए

इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र इलाके में रविवार को मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर चिपकाए गए। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह ये पोस्टर चिपकाए, जबकि कुछ जगहों पर फ्लैक्स भी लगाए गए। मोदी हटाओ के पोस्टर लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम सक्रिय हुई। आनन-फानन अधिकारी मौके पर पहुंचे और पोस्टरों को हटाया। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है। यह जानकारी निकाली जा रही है कि ये पोस्टर किस व्यक्ति द्वारा लगाए गए थे। अधिकांश पोस्टर व्यावसायिक इलाकों में लगाए गए हैं।

आप ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

आम आदमी पार्टी के अमित यादव ने कहा- पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से हमें यह निर्देश मिले थे इसके बाद से हम यह अभियान चला रहे हैं। पूरे देश भर में यह पोस्टर लगाए जा रहे हैं। मोदी सरकार लोकतंत्र के खिलाफ है, तानाशाही पर उतरी है, उसे एक्सपोज करने के लिए हम यह पोस्टर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा- आम आदमी पार्टी के साथ ही जनता भी इस अभियान में हिस्सा ले रही है।

भोपाल में भी लगे थे पोस्टर

बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भोपाल में कुछ जगहों पर ऐसे पोस्टर लगाए थे। आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया था, लेकिन इन पोस्टरों को भी पुलिस ने हटा दिया था। ऐसी ही एक तस्वीर दिल्ली से सामने आई थी।

महापौर बोले- यह छोटी मानसिकता

उधर, इस मामले में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि जिस पार्टी को जनता ने नकार दिया हो, उस पार्टी का इस तरह का  कार्य उनकी छोटी मानसिकता को प्रदर्शित करता है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button