इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : यूनिवर्सिटी घेरने पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं को वॉटर कैनन से खदेड़ा, पुलिस ने भांजीं लाठियां; गिरफ्तार कर भेजा जेल, देखें VIDEO

इंदौर। शहर के आरएनटी मार्ग स्थित विश्वविद्यालय के बाहर गुरुवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बड़ा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शन को रोकने के लिए वॉटर कैनन और लाठी चार्ज भी किया गया। कार्यकर्ता जैसे ही यूनिवर्सिटी गेट पर आए, वॉटर कैनन से सभी को खदेड़ा गया। साथ ही कई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा गया।

https://twitter.com/psamachar1/status/1694634195140686078

पुलिस ने सभी को भेजा जेल

दरअसल, विश्वविद्यालय में गड़बड़ी को लेकर एनएसयूआई द्वारा यह प्रदर्शन किया गया था। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी का घेराव करने पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं को आरोप था कि परीक्षा गड़बड़ी, शेड्यूल और रिवैल्यूएशन में हुई देरी को लेकर विश्वविद्यालय में लगातार अव्यवस्थाएं फैली हुई है। अन्य गंभीर मुद्दों को लेकर जहां कई बार उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन इसके बाद जब प्रशासन ने उनकी एक न सुनी तो उनको गुरुवार को यह प्रदर्शन करना पड़ा। लगभग 2 घंटे चले इस प्रदर्शन में एनएसयूआई के मुट्ठी भर कार्यकर्ता थे और पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- MP के पूर्व राज्यपाल की पौत्रवधू रोशनी यादव ने थामा कांग्रेस का दामन, 500 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचीं PCC; कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button