राष्ट्रीय

मिजोरम हादसा: खदान में दबे 11 मजदूरों की मौत, एक अब भी लापता; रेस्क्यू जारी

मिजोरम के हनथियाल जिले में सोमवार को एक पत्थर खदान ढह गई थी। हादसे के बाद मंगलवार रात तक BSF की टीम ने 11 शवों को निकाला, जबकि एक मजदूर अभी भी लापता है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चलाया दजा रहा है। घटना मौदढ़ इलाके में 14 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे हुई।

खाना खाकर लौटे ही थे मजदूर

जानकारी के मुताबिक, खदान में लगे मजूदर दोपहर करीब तीन बजे खाना खाकर काम पर लौटे ही थे कि पत्थर की खदान धंस गई। जब यह हादसा हुआ तब खदान में कई मजदूर काम कर रहे थे। पत्थर गिरने से कई मजदूर और मशीनें खदान के नीचे दब गए। कुछ मजदूर वहां से भाग निकले, लेकिन कुछ वहीं दब गए।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहाड़ी को काफी गहराई तक तोड़ दिया था, जिससे वह ढह गई। पहले तो एक-दो पत्थर गिरे, फिर बाद में अचानक से पूरी पड़ाही की गिर गई। एक वॉलंटियर ने कहा कि शुरुआत में एक-दो पत्थर गिरे।

सोमवार को 3 बजे हुआ था हादसा

हनथियाल के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया था कि यह हादसा सोमवार दोपहर बाद 3 बजे हुआ, जब ABCI इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर जिले के मौदढ़ गांव में स्थित पत्थर की इस खदान में काम कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि हादसे के समय 13 मजदूर खदान में काम कर रहे थे, जिनमें से एक बाहर निकलने में सफल हो गया, जबकि 12 अन्य मलबे में फंस गए।

ये भी पढ़ें- VIDEO : मिजोरम में पत्थर खदान ढही, अब तक 8 मजदूरों के शव बरामद; 4 अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी

मलबे में कई मशीनें भी दबीं

मजदूरों के साथ खदान में 5 खुदाई मशीनें और कई ड्रिलिंग मशीनें भी दब गई हैं। बताया जा रहा है कि स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और असम राइफल रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। वहीं, पास के लेइते गांव और हनथियाल कस्बे के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button