जबलपुरमध्य प्रदेश

पिस्टल, कारतूस और चाइना चाकू लेकर घूम रहें थे बदमाश

जबलपुर। शुक्रवार को क्राईम ब्रांच और थाना ओमती की टीम ने संयुक्त कार्रवाही करते हुये 3 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 2 देशी पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस और 2 चाइना चाकू मिले है। इन सभी को चौथे पुल के पास से पकड़ा गया है। जो शायद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से सद्यन पूछताछ कर रही है।

 

पुलिस ने ऐसे दी दाबिश

थाना ओमती में गत रात्री क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चौथे पुल के पास तीन युवक हथियार लिये हुये रेल लाईन के किनारे कोई अपराध करने के उद्देश्य से खड़े हैं। तभी क्राईम बं्राच एवं थाना ओमती की पुलिस ने तत्काल चौथा पुल के पास मुखबिर के बताये हुलिये के तीनों संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा लिया।

अपराधियों के ये है हुलिया

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सचिन उपाध्याय उम्र 18 वर्ष निवासी न्यू पानी की टंकी के सामने ग्रीन सिटी मदर टैरेसा व अभिषेक दुबे उम्र 22 वर्ष निवासी शंकर नगर माढोताल तथा अरूण टोप्पो उम्र 22 वर्ष निवासी कांसाबेल भट्टी टोली छत्तीसगढ़ जो कि वर्तमान में शिव मंदिर के पास चण्डालभाटा गोहलपुर निवासी है।

तलाशी लेने पर ये निकला

पुलिस ने जब इन लोगों की तलाशी ली तो इनके पास से देशी 1 पिस्टल के साथ 1 कारतूस एवं मैग्जीन मे 1 कारतूस लोड मिली। वहीं दूसरे आरोपी से एक देशी पिस्टल जिसके मैगजीन में 1 कारतूस लोड है एवं 1 चाइना चाकू तथा अरूण टोप्पो एक चाइना चाकू रखे मिले।

आरोपियों पर ये मामला दर्ज हुआ

पुलिस ने इन आरोपियों के ऊपर अपराध क्रं. 62/23 धारा 324,34 भादवि एवं थाना बेलबाग के अपराध क्रमांक 86/23 धारा 436 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा थाना विजय नगर 419/22 धारा 386, 506 भादवि में फरार था उपरोेक्त तीनों प्रकरणों में आरोपी अभिषेक दुबे को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button