जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के कैंटीन में बदमाशों ने फोड़े बम, छात्रों में दहशत का माहौल; आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में उस समय हड़कप मचा गया जब रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी की कैंटीन में बुधवार की दोपहर बाइक में सवार दो लड़कों ने एक एक बाद एक देसी बम कैंटीन में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फेंके, जिसमे से एक बम फट गया जिससे की केंटीन में बैठे छात्रों में दहशत फैल गई।

घटना के बाद केंटीन में बैठे छात्र यहां-वहां भागने लगे, वहीं सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बम पटककर दहशत फैलाने वाले आरोपियो की तलाश में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें की बम फटते हुए दिख रहा है।

बाइक सवार बदमाशों ने कैंटीन में फेंका बस

जबलपुर के सिविल थाना क्षेत्र में रानी दुर्गावती कैंटीन में दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कैंटीन में देसी बम दहशत फैलाने के लिए फेंककर फरार हो गए, लेकिन परिसर में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरव मौके पर पहुंचे और कैंटीन में बैठे छात्रों से जानकारी ली। कैंटीन के बाहर बैठी मीरा रायकवार ने बताया कि में बाहर धूप में बैठी थी, तभी दो लोग गाड़ी से आए और अंदर कुछ फेंका, जिससे धुंआ ही धुंआ हो गया। कैंटीन में इस दौरान एक दर्जन के करीब छात्र बैठे थे।

CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू

एनएसयूआई के रिजवान अलीकोटि ने बताया की जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी और मैं लगातार विश्वविद्यालय में फैले भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर शिकायत कर रहा हूं। इसलिए संभवत मेरे ऊपर ही बम फेंके गए हैं। रिजवान ने बताया कि मैं किसी काम से परीक्षा विभाग में आया था, अधिकारी ना होने के कारण मैं कैंटीन आ गया और जैसे ही आकर बैठा तो बाइक में सवार होकर दो बम पटक गए, अच्छी बात यह है कि किसी तरह की चोट मुझे नहीं आई। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए आरोपी

थाना प्रभारी ने बताया की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की कैंटीन में कुछ छात्र बैठे हुए थे। उसी समय मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक में सवार होकर आए और एक के बाद एक दो बम फेंके। जिसमें से एक बम फटने की आवाज से आसपास दहशत मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची है और जांच पड़ताल शुरू की। साथ ही कैंटीन के आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। एक सीसीटीवी में आरोपी दिख रहे है, उनकी तलाश में टीम लगाई गई है। पकड़ने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

(इनपुट- विजय शुक्ला)

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button