
बर्लिन। जर्मनी के तट पर उत्तरी सागर में मंगलवार को दो मालवाहक जहाज आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद उनमें से एक जहाज डूब गया। जर्मनी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में एक नाविक की मौत हो गई और चार अन्य जहाजकर्मी लापता हैं। जर्मनी के ‘सेंट्रल कमांड फॉर मैरीटाइम इमरजेंसी’ ने बताया कि हेल्गोलैंड द्वीप से करीब 22 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में दो जहाज की आपस में टक्कर हुई। दुर्घटनास्थल, लैंगेओग द्वीप से लगभग 31 किलोमीटर उत्तर पूर्व में है जो जर्मन मुख्य भूमि से कुछ ही दूर है।
एक जहाज डूबा
इमरजेंसी कमांड ने बताया कि जो दुर्घटनाग्रस्त जहाज डूब गया, उस पर ब्रिटिश ध्वज लगा था। उस जहाज में कुल 7 लोग सवार थे। इनमें से दो नाविकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और एक शव बरामद किया गया है।
‘वेरिटी’ और ‘पोलेसी’ टकराए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 299 फीट लंबा और 46 फीट चौड़ा ‘वेरिटी’ जहाज जर्मनी के ब्रेमेन से ब्रिटेन के इम्मिनघम बंदरगाह की ओर जा रहा था। इस पर ब्रिटेन का झंडा लगा था। दूसरे विशाल जहाज ‘पोलेसी’ पर बहामास का ध्वज लगा था। उस पर 22 लोग सवार थे। वह जहाज हैमबर्ग से स्पेन के कोरुआ की ओर जा रहा था। पोलेसी 623 फीट लंबा और 95 फीट चौड़ा जहाज है। दो जहाजों के बीच टक्कर के कारणों के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका में ‘सुपरफॉग’ का कहर… 158 वाहन आपस में टकराए, 7 की मौत; 30 से ज्यादा घायल, देखें VIDEO